पौधों में खाद डालते समय न करें ये गलतियां, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

किसी भी पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए खाद पानी की आवश्यकता होती है। खाद में मौजूद पोषक तत्व कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने और पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करता है। हालांकि, पौधों में खाद डालते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान
01 / 05

इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए खाद पानी की आवश्यकता होती है। खाद में मौजूद पोषक तत्व कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने और पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करता है। हालांकि, पौधों में खाद डालते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए

किस पौधे के लिए कौन सा खाद
02 / 05

किस पौधे के लिए कौन सा खाद

जिन पौधों को रोज सींचने की जरूरत नहीं होती, उनमें कोकोपीट खाद डालना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोकोपीट खाद लंबे समय तक मिट्टी में नमी बनाए रखता है। वहीं, जब पौधों में फूल आ जाए तो उनमें वर्मी कंपोस्ट देना सही होता है।

खाद की मात्रा
03 / 05

खाद की मात्रा

इसी तरह खाद की मात्रा की बात की जाए तो एक फीट से अधिक ऊंचे पौधे के लिए एक मुट्ठी खाद पर्याप्त माना जाता है। वहीं, अगर पौधों की ऊंचाई महज 6 से 8 इंच है तो उसमें केवल एक से दो चम्मच खाद ही डालना चाहिए।

3
04 / 05

3

1
05 / 05

1

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited