पौधों में खाद डालते समय न करें ये गलतियां, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

किसी भी पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए खाद पानी की आवश्यकता होती है। खाद में मौजूद पोषक तत्व कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने और पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करता है। हालांकि, पौधों में खाद डालते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

01 / 05
Share

इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए खाद पानी की आवश्यकता होती है। खाद में मौजूद पोषक तत्व कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने और पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करता है। हालांकि, पौधों में खाद डालते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए

02 / 05
Share

किस पौधे के लिए कौन सा खाद

जिन पौधों को रोज सींचने की जरूरत नहीं होती, उनमें कोकोपीट खाद डालना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोकोपीट खाद लंबे समय तक मिट्टी में नमी बनाए रखता है। वहीं, जब पौधों में फूल आ जाए तो उनमें वर्मी कंपोस्ट देना सही होता है।

03 / 05
Share

खाद की मात्रा

इसी तरह खाद की मात्रा की बात की जाए तो एक फीट से अधिक ऊंचे पौधे के लिए एक मुट्ठी खाद पर्याप्त माना जाता है। वहीं, अगर पौधों की ऊंचाई महज 6 से 8 इंच है तो उसमें केवल एक से दो चम्मच खाद ही डालना चाहिए।

04 / 05
Share

आर्गेनिक खाद का विकल्प

अगर आपने घर के अंदर ही पौधे लगाए हैं तो इसके लिए आर्गेनिक खाद सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। आर्गेनिक खाद न केवल आपका खर्च कम करता है बल्कि बाजार में मिलने वाली केमिकल से उगाई गई फल-सब्जियों से भी बचाता है।

05 / 05
Share

जरूर करें सिंचाई

पौधों में खाद डालने से पहले उसकी सिंचाई जरूर करें। ऐसा करने से खाद मिट्टी में आसानी से मिल जाता है। साथ ही पौधों को सही समय और सही मात्रा में खाद का पूरा पोषण मिलता है। खाद के अलावा पौधों में पानी, हवा और प्रकाश की भी जरूरत होती है। पौधों को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां दिन भर की कम से कम 8 घंटे की धूप लगे।