इस जंतु को कहते हैं किसानों का दोस्त, ऐसे कराता है मोटी कमाई

केंचुए (earthworm) को प्राकृतिक हलवाहा (nature. s ploughman) या किसानों का मित्र कहते हैं। देश में खेती (Farming) के लिए प्राकृतिक खाद के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इससे खेती में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा।

केचुआ खाद की कैसे करें बिक्री
01 / 06

​केचुआ खाद की कैसे करें बिक्री?​

केचुआ खाद की कैसे करें बिक्री? खाद की बिक्री के लिए आप ऑनलाइन सहारा ले सकते हैं। Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स साइट के जरिए अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। किसानों से संपर्क करके भी आप अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें 30,000 – 50,000 रुपये लागत आएगी। 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा।और पढ़ें

strongखाद से खेत की मिट्टीstrong
02 / 06

खाद से खेत की मिट्टी

​प्राकृतिक तरीके से तैयार की गई खाद से खेत की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों को नुकसान नहीं होता है। कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसानों को अलग बना बनाया खाद मिल जाए किसान और विक्रेता दोनों को फायदा होगा।

केंचुआ खाद
03 / 06

​केंचुआ खाद​

केंचुआ खाद (Vermicompost) भी एक ऐसा ही प्राकृतिक खाद है जिसे बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसान घर बैठे केंचुआ खाद (Vermicompost) बना सकते हैं।

कैसे बनाएं केचुआ खाद
04 / 06

​कैसे बनाएं केचुआ खाद ?​

केंचुआ खाद का बिजनेस की शुरुआत अपने घर के खेत से कर सकते हैं। ना ही किसी प्रकार के शेड आदि निर्माण करने की जरूरत है आप खेत के चारों तरफ जालीदार घेरे बनाकर इसकी जानवरों से सुरक्षा कर सकते हैं । किसी खास सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें
05 / 06

​लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें​

लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें फिर उसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई और आपके जगह के हिसाब लंबाई मेन काट लें। अपने जमीन को समतल कर लें उसके बाद Tripoline बिछाकर उसके ऊपर गोबर फैला दें।

गोबर की ऊंचाई 1 से 15 फीट के बीच रखें
06 / 06

​गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट के बीच रखें​

गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट के बीच रखें। अब केंचुए उस गोबर के अंदर डाल दें। 20 बेड के लिए करीब 100 किलो केंचुओं की जरूरत होगी। करीब एक महीने में खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited