ये है दुनिया का सबसे महंगा बाथरूम, जौहरी ने कोने-कोने में लगा रखा है सोना

आपने सबसे महंगे घर, सबसे महंगा फ्लैट और न जानें कितनी तरह की सबसे महंगी चीजों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे बाथरूम के बारे में जानते हैं। यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको यहां इसी के बारे में बता रहे हैं।

01 / 05
Share

इस ज्वेलर ने बनवाया सबसे महंगा बाथरूम​

लैम साई-विंग नाम के ज्वेलर ने अपनी हांगकांग की ज्वेलरी की दुकान में सोने का बाथरूम बनवाया है।

02 / 05
Share

​बाथरूम को बनाने में कितना हुआ खर्च​

गिनीज ऑफ वर्ल्ड के मुताबिक इस बाथरूम को बनाने में $27 मिलियन हांगकांग डॉलर यानी $3.5 मिलियन डॉलर खर्च किए।

03 / 05
Share

बाथरूम में बनाने में करोड़ों रुपये हुए खर्च

यदि इस रकम को भारतीय करेंसी में बदलें तो यह करीब 29.05 करोड़ रुपये होगी।

04 / 05
Share

​बाथरूम के वॉश बेसिन, ब्रश, टॉयलेट पेपर होल्डर सभी 24 कैरेट सोने से बने​

बाथरूम के वॉश बेसिन, ब्रश, टॉयलेट पेपर होल्डर, मिरर फ्रेम, दीवार पर लगे झूमर, दीवार की टाइल्स और दरवाजे सभी 24 कैरेट सोने से बने हैं।

05 / 05
Share

छत में भी लगी हैं महंगी चीजें

छत को माणिक (ruby), नीलम (Sapphire), पन्ना (Emerald) और एम्बर (Amber) से सजाया गया है और यहां तक ​​कि शौचालय के फर्श पर भी 900 ग्राम (2 पाउंड) सोने की छड़ें जड़ी हुई हैं