शख्स ने Youtube से कमा लिए 5871 करोड़ रुपये

Youtube ceo vs mr beast earning: यूट्यूब से करोड़ों की कमाई करने के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन कई यूट्यूबर ऐसे भी हैं जो यूट्यूब के सीईओ नील मोहन से भी ज्यादा कमाई करते हैं।

Mr beast
01 / 06

Mr beast​

​जिमी डोनाल्डसन, जिन्हें मिस्टरबीस्ट के नाम से जाना जाता है, दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं। मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर 288 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।​

करोड़ों का इनाम देते हैं मिस्टरबीस्ट
02 / 06

करोड़ों का इनाम देते हैं मिस्टरबीस्ट​

​विचिटा, कंसास के 26 वर्षीय मिस्टरबीस्ट को मुख्य रूप से बड़े स्टंट या टास्ट के लिए नकदी ऑफर करने के लिए जाना जाता है। वह अपनी वीडियो में लोगों को करोड़पति बना देते हैं।​

कितनी है मिस्टरबीस्ट की कमाई
03 / 06

कितनी है मिस्टरबीस्ट की कमाई​

​इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद यूट्यूब से कितनी कमाई करते होंगे। MrBeast अपने YouTube वीडियो व्यू से सिर्फ विज्ञापनों से हर महीने कम से कम 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़) कमाते हैं। (सोर्स-Marca.com)​

सबसे बड़े यूट्यूब हैं मिस्टरबीस्ट
04 / 06

सबसे बड़े यूट्यूब हैं मिस्टरबीस्ट​

​25 करोड़ महीने की कमाई में इन-वीडियो ब्रांड डील से होने वाली अतिरिक्त आय शामिल नहीं है, जिससे हर वीडियो में लाखों डॉलर की आय हो सकती है। ब्रांड डील से भी मिस्टरबीस्ट को करोड़ों की कमाई होती है। यानी वह हर महीने 25 करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा कमाई करते हैं।​

मिस्टरबीस्ट की नेटवर्थ
05 / 06

मिस्टरबीस्ट की नेटवर्थ​

​2024 तक, मिस्टरबीस्ट के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 700 मिलियन डॉलर (करीब 5,871 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर्स और सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक बनाती है।​

Youtube सीईओ की कमाई
06 / 06

Youtube सीईओ की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब से सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन का मासिक वेतन 374,829 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.1 करोड़) रुपये है। इसके अलावा नील मोहन को अन्य लाभ भी मिलते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited