2035 तक ये होंगी दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी, किस नंबर पर होंगे भारत, अमेरिका, चीन और ब्रिटेन

01 / 11
Share

दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्या आप जानते हैं कि वर्ष 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी? जी हां, अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) जीडीपी अनुमान के मुताबिक भारत की इकोनॉमी 2035 तक 11.01 ट्रिलियन यूएस डॉलर हो जाएगी और दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनोमी बन जाएगी। आइए जानते हैं 2035 तक अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इंडोनेशिया, कनाडा और इटली किस स्थान पर होंगे।

02 / 11
Share

पहले नंबर पर अमेरिका

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। यूएस की इकोनॉमी 44.58 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

03 / 11
Share

दूसरे नंबर पर चीन

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। चीन की इकोनॉमी 38.77 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

04 / 11
Share

तीसरे नंबर पर भारत

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। भारत की इकोनॉमी 11.01 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

05 / 11
Share

चौथे नंबर पर जापान

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक जापान दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। जापान की इकोनॉमी 8.01 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

06 / 11
Share

पांचवें नंबर पर जर्मनी

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक जर्मनी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। जर्मनी की इकोनॉमी 7.38 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

07 / 11
Share

छठे नंबर पर यूके

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक ब्रिटेन दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। ब्रिटेन की इकोनॉमी 5.34 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

08 / 11
Share

सातवें नंबर पर फ्रांस

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक फ्रांस दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। फ्रांस की इकोनॉमी 4.85 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

09 / 11
Share

आठवें नंबर पर इंडोनेशिया

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक इंडोनेशिया दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। इंडोनेशिया की इकोनॉमी 3.97 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

10 / 11
Share

9वें नंबर पर कनाडा

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक कनाडा दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। कनाडा की इकोनॉमी 3.51 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

11 / 11
Share

10वें नंबर पर इटली

Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक इटली दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। इटली की इकोनॉमी 3.42 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। (The Indian Index के मुताबिक S&P का अनुमान)