2035 तक ये होंगी दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी, किस नंबर पर होंगे भारत, अमेरिका, चीन और ब्रिटेन
दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्या आप जानते हैं कि वर्ष 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी? जी हां, अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) जीडीपी अनुमान के मुताबिक भारत की इकोनॉमी 2035 तक 11.01 ट्रिलियन यूएस डॉलर हो जाएगी और दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनोमी बन जाएगी। आइए जानते हैं 2035 तक अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इंडोनेशिया, कनाडा और इटली किस स्थान पर होंगे।
पहले नंबर पर अमेरिका
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। यूएस की इकोनॉमी 44.58 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
दूसरे नंबर पर चीन
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। चीन की इकोनॉमी 38.77 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
तीसरे नंबर पर भारत
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। भारत की इकोनॉमी 11.01 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
चौथे नंबर पर जापान
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक जापान दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। जापान की इकोनॉमी 8.01 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
पांचवें नंबर पर जर्मनी
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक जर्मनी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। जर्मनी की इकोनॉमी 7.38 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
छठे नंबर पर यूके
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक ब्रिटेन दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। ब्रिटेन की इकोनॉमी 5.34 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
सातवें नंबर पर फ्रांस
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक फ्रांस दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। फ्रांस की इकोनॉमी 4.85 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
आठवें नंबर पर इंडोनेशिया
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक इंडोनेशिया दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। इंडोनेशिया की इकोनॉमी 3.97 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
9वें नंबर पर कनाडा
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक कनाडा दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। कनाडा की इकोनॉमी 3.51 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।
10वें नंबर पर इटली
Top 10 Largest Economies In The World In 2035: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) के अनुमान के मुताबिक 2035 तक इटली दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी। इटली की इकोनॉमी 3.42 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। (The Indian Index के मुताबिक S&P का अनुमान)
रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये देसी चीज, सेहत के लिए साबित होगा अमृत, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
महल जैसे ससुराल में ससुर अमिताभ को क्या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, जानकर रह जाएंगे दंग
वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर बुमराह के बारे में ये क्या बोल गए ऋषभ पंत
जगमग होते आसमान को देखने का है मन तो नोट कर लें तारीख; इस दिन खूब दिखेंगे 'टूटते तारे'
GHKKPM 7 Maha Twist: जिगर से हाथ मिलाकर भाई को सड़क पर लाएगी तारा, आरोपी तक पहुंचेंगे रजत और सवि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited