ये हैं भारत के अरबपतियों के बच्चे, जानिए बड़े होकर क्या करते हैं

Indian Richest Kids: भारत की आर्थिक उन्नति की वजह से अरबपतियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है और 2024 की विश्व अरबपतियों की लिस्ट में रिकॉर्ड तोड़ 200 व्यक्ति शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप स्थान पर प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं, जिनके बाद गौतम अडानी और शिव नादर जैसे अन्य प्रमुख व्यक्ति हैं। इनके बारे में करीब-करीब सभी लोग जानते हैं। आइए जानते हैं देश के टॉप अरबपतियों में बच्चे क्या करते हैं।

01 / 11
Share

ये हैं भारत के सबसे अमीर बच्चे

भारत के अरबपतियों के बच्चे अरबपति ही होंगे। उनके फेमस बच्चों में आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, करण अडानी, रोशनी नादर, आदर पूनावाला, ऋषद प्रेमजी, अनन्या बिड़ला, केविन भारती मित्तल, आदित्य मित्तल, अश्नी बियाणी शामिल है। नीचे जानते हैं वे क्या करते हैं। और पढ़ें

02 / 11
Share

​आकाश अंबानी​

भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी बिजनेस लीडर हो गए हैं। जून 2022 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। वह इससे पहले अक्टूबर 2014 से RJIL बोर्ड में नन-एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत थे। इसके अलावे आकाश अंबानी पापा के कई बिजनेस में सहयोग कर रहे हैं।और पढ़ें

03 / 11
Share

​अनंत अंबानी​

भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी पापा के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं और मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौरपर कार्य कर रहे हैं। वह सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी कार्यरत हैं।और पढ़ें

04 / 11
Share

​करण अडानी​

देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी और उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे का नाम करण अडानी है। वह अदानी पोर्ट एंड सेल में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। और पढ़ें

05 / 11
Share

​रोशनी नादर​

भारत के चौथे सबसे अमीर आदमी शिव नादर की बेटी रोशनी नादर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। रोशनी नादर अपने पापा का बिजनेस संभाल रही है। HCL टेक की प्रमुख हैं। रोशनी नादर सफल बिजनेसवुमन के रूप में स्थापित हो गई हैं।और पढ़ें

06 / 11
Share

​आदर पूनावाला​

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइस एस पूनावाला हैं। उनके बेटे आदर पूनावाला (Adar Poonawalla) अपने पापा का बिजनेस संभाल रहे हैं। वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव और पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन हैं। और पढ़ें

07 / 11
Share

​रिशद प्रेमजी​

रिशद प्रेमजी भारतीय उद्योगपति विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी के बेटे हैं और वर्तमान में वह विप्रो के चेयरमैन हैं। चेयरमैन बनाये जाने से पहले वह विप्रो में ही मुख्य रणनीति अधिकारी थे। रिशद 2018-19 में आईटी कंपनियों के संगठन नैस्कॉम के चेयरमैन भी रहे हैं। रिशद ने विप्रो से पहले लंदन में बेन एंड कंपनी में काम किया।और पढ़ें

08 / 11
Share

​अनन्या बिड़ला​

भारत के 9वें सबसे अमीर आदमी और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला भी अब अपने पिता के बिजनेस को संभाल रही हैं। वह काफी टायलेंटेड है। अनन्या बिड़ला बेहतरीन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एंटरटेनर भी रही हैं।और पढ़ें

09 / 11
Share

​कविन भारती मित्तल​

कविन भारती मित्तल एक भारतीय इंटरनेट इंटरप्रेन्योर और बिजनेस टाइकून सुनील मित्तल के बेटे हैं। कविन भारती मित्तल मित्तल हाइक के संस्थापक और सीईओ है। जो यूनिकॉर्न हाइक मैसेंजर और रश गेमिंग यूनिवर्स, एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन के लिए काम करती है।और पढ़ें

10 / 11
Share

​आदित्य मित्तल​

आदित्य मित्तल, हायर और आर्सेलर मित्तल के सीईओ हैं। वह भारत के जाने-माने उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के बेटे हैं। लक्ष्मी मित्तल ने आर्सेलरमित्तल की स्थापना की थी।और पढ़ें

11 / 11
Share

​अश्नी बियाणी और अवनी बियाणी​

रिटेल हाउस द फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियाणी की बेटियां अश्नी बियाणी और अवनी बियाणी, फूडस्टोरीज नाम से एक स्वादिष्ट खाद्य स्टोर शुरू करके खुदरा क्षेत्र में फिर से प्रवेश कर रही हैं। किशोर बियानी एक भारतीय व्यवसायी हैं जो फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं, जो भारत के सबसे बड़े ईंट और मोर्टार खुदरा विक्रेताओं में से एक है। और पढ़ें