ये हैं भारत के टॉप-5 सबसे अमीर कपल, इन बड़े बिजनेस घरानों से नाता

Richest Couple in India: हम आज आपको भारतीय बिजनेस जगत में हलचल मचाने वाले प्रभावशाली कपल के बारे में बता रहे हैं। इसमें पहला नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभालने वाले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का नाम आता है। जिनका बिजनेस टेलीकॉम, रिटेल और खेल जगत तक फैला हुआ है।

01 / 06
Share

टॉप-5 सबसे अमीर कपल

02 / 06
Share

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

इसमें पहला नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभालने वाले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का नाम आता है। जिनका बिजनेस टेलीकॉम, रिटेल और खेल जगत तक फैला हुआ है।

03 / 06
Share

नंदन, रोहिणी नीलेकणी

इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन, रोहिणी के साथ मिलकर तकनीक और सामाजिक पहलों में प्रगति को आगे बढ़ा रहे हैं।

04 / 06
Share

कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला बिजनेस और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी है, तथा कॉर्पोरेट सफलता और सामाजिक प्रभाव के बीच संतुलन बनाए हुए है।

05 / 06
Share

अदार और नताशा पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट का नेतृत्व करते हुए, अदार और नताशा पूनावाला वैश्विक स्वास्थ्य सेवा और परोपकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

06 / 06
Share

शिव नादर और किरण नादर

HCL के फाउंडर शिव नादर और कला परोपकारी किरण नादर भारत में टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और आर्ट को प्रभावित करते हैं।