भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर, करोड़ों में करते हैं कमाई, नेटवर्थ जान नहीं होगा यकीन
Richest YouTubers In India: पिछले कुछ सालों में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) पर क्रिएटर्स का जमावड़ा बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यूट्यूबर की कमाई बढ़ रही है। कई यूट्यूबर को फिल्म सेलिब्रिटी से भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं और यह कमाई करोड़ों में है। यहां हम भारत के टॉप-8 यूट्यूबर के बारे में बता रहे हैं, जो करोड़ों में कमाई करते हैं। साथ ही उनकी नेटवर्थ के बारे में भी जानेंगे।
Top 8 Richest Youtubers Networth
यहां हम भारत के आठ सबसे बड़े यूट्यूब और अपनी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में कैरी मिनाटी, भुवन बाम और रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूब शामिल हैं।
कैरी मिनाटी- अजय नागर
अजय नागर जिन्हें कैरी मिनाटी के नाम से जाना जाता है, देश के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर में से एक हैं। अजय को रोस्टिंग का बादशाह कहा जाता है। उनकी रोस्टिंग वीडियो काफी पॉपुलर भी हैं। हाल ही में कैरी ने दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट के साथ भी कॉलेब किया था। अपने चैनल पर 42 मिलियन सब्सक्राइबर और अरबों व्यूज अजय नागर की नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक है।
बीबी की वाइंस- भुवन बाम
यदि आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो भुवन बाम को आप जानते ही होंगे। बीबी की वाइंस के नाम से मशहूर भुवन फिल्म और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। भुवन बाम की 122 करोड़ रुपये से अधिक की नेटवर्थ है।
टेक्निकल गुरुजी- गौरव चौधरी
टेक्निकल गुरुजी का असली नाम गौरव चौधरी है। इन्हें आप देश का सबसे बड़ा टेक यूट्यूबर कह सकते हैं। गौरव स्मार्टफोन से लेकर रोबोट तक लगभग सभी हाईटेक डिवाइस का रिव्यू करते हैं। इसके अलावा वह अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी पॉपुलर हैं। गौरव चौधरी की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 356 करोड़ रुपये है।
एल्विश यादव (Elvish Yadav Vlogs)
एल्विश यादव ने भी यूट्यूब से अपनी शुरुआत की है। इसके अलावा उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर के तौर पर भी जाना जाता है। एल्विश अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एल्विश यादव ने लगभग 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति अर्जित की है।
अनुराग डोभाल (The UK07 Rider)
"यूके07" के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल अपनी लग्जरी बाइक और कार के लिए जाने जाते हैं। उनके मोटोवलॉगिंग-आधारित चैनल पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर लग्जरी और मंहगी गाड़ियों के साथ नजर आते हैं। उनकी लगभग 25 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।
रणवीर इलाहाबादिया (BeerBiceps)
अपने पॉडकास्ट के लिए मशहूर रणवीर इलाहाबादिया पहले फैशन और ट्रेंड से संबंधित वीडियो बनाते थे। अब उनके हिंदी और इंग्लिश पॉडकास्ट काफी पॉपुलर हैं। रणवीर अब फिटनेस, आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य और पर्सनल ग्रोथ जैसी वीडियो बनाते हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल पर कुल 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
अमित भड़ाना
अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए मशहूर अमित भड़ाना की नेटवर्थ भी करोड़ों में है। यूट्यूब से अमित भड़ाना ने 58 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति अर्जित की है। अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर 24 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
संदीप माहेश्वरी
मोटिवेशनल स्पीकर और कोच संदीप माहेश्वरी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हालांकि, संदीप माहेश्वरी का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं है यानी वह यूट्यूब से कमाई नहीं करते हैं लेकिन उनके YouTube पर 27.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये से अधिक है। बता दें कि नेटवर्थ के सभी आंकड़े फाइनेंशियल एक्सप्रेस से लिए गए हैं।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड का दुश्मन हैं ये लाल फल, खरोंच-खरोंचकर निकालेंगे बाहर, घुटनों की किटकिट होगी खत्म
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited