गुड़गांव के टॉप 5 सोसायटी, जहां एक फ्लैट के लिए देने होते हैं करोड़ों रुपये
Posh Societies In Gurgaon: दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम सबसे बड़ी आर्थिक राजधानी और आईटी हब माना जाता है। इसलिए यहां करोड़पतियों की संख्या बहुत अधिक है। इस वजह से यहां पॉश आवासीय सोसायटी की डिमांड भी उतनी ही अधिक है। बिजनेस मैन और अधिक सैलरी पाने वालों के लिए रियल एस्टेट कंपनियों ने गुड़गांव में एक से बढ़कर एक पॉश कॉलोनियों का निर्माण किया है। जहां बेहतरीन सुविधाएं हैं। आइए जानते हैं यहां के 5 सबसे बेस्ट पॉश सोसायिटी कौन हैं। यहां 2, 3, 4, 4 बीएचके के फ्लैट की कीमत कितनी है।

गुरुग्राम की पॉश सोसायिटी में क्या है खास?
गुरुग्राम में कॉमर्शियल इलाके के डेवलप होने के साथ ही पॉश आवासीय सोसायिटी में तेजी से वृद्धि देखी गई है। इन पॉश सोसायिटी में जिम, लॉन टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, सामुदायिक हॉल,क्लब हाउस, मेडिटेशन सेंटर, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड, स्कूल, हरियाली, बुजुर्गों के लिए पार्क, अस्पताल, खरीदारी के लिए मॉल होते हैं। इस सुविधाओं के अलावा एयरपोर्ट, नई दिल्ली और अंतरराज्यीय बस अड्डा से बेहतर कनेक्टिविटी होती है।

एम3एम गोल्फ एस्टेट
एम3एम गोल्फ एस्टेट गुरुग्राम के सेक्टर 65 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित है। M3M एक हाई क्लास की सोसाइटी है जो कई सुविधाओं से भरपूर है। यहां शानदार 3BHK और 4BHK अपार्टमेंट्स और 5BHK से भी बड़े पेंटहाउस हैं। 2400 वर्ग फीट वाले 3बीएचके की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक, 3200 वर्ग फीट वाले 4बीएचके की कीमत 6.40 करोड़ रुपये से आगे और 9500 वर्ग फीट वाले 5बीएचके (पेंटहाउस) की कीमत 19 करोड़ रुपये से आगे है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)

एसएस हिबिस्कस
गुरुग्राम की पॉश सोसायिटी में से एक एसएस हिबिस्कस सेक्टर 50 में स्थित है। जो शहर के शोर शराबे से दूर है लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी है। प्रति एकड़ सिर्फ 20 परिवारों के लिए जगह और 13.5 एकड़ में 268 फ्लैट है। 4400 वर्ग फीट के 4बीएचके के फ्लैट की कीमत 6.51 करोड़ रुपये से शुरू होता है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)

इरियो द कॉरिडोर
गुरुग्राम की पॉश सोसायिटी में से एक इरियो द कॉरिडोर है। सेक्टर 67ए में स्थित है। एनएच-8 और दिल्ली-एनसीआर के रूटों के करीब है। यहां कैंपस में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं हैं। 37.5 एकड़ में फैला है। यहां 1300 वर्ग फीट के 2बीएचके की कीमत 1.49 करोड़ रुपए, 1727 वर्ग फीट के 3बीएचके फ्लैट की कीमत 1.98 करोड़ रुपए से शुरू होता है।(डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)

टाटा रायसीना रेजीडेंसी
गुरुग्राम की पॉश सोसायिटी में से एक टाटा रायसीना रेजीडेंसी है जो सेक्टर 59 में स्थित है। यह टाउनशिप 12 एकड़ में फैली है।1706 वर्ग फीट वाले 3बीएचके की कीमत 2.45 करोड़ रुपये, 3375 4बीएचके 4.85 करोड़ रुपये और 5000 वर्ग फीट वाले 5बीएचके फ्लैट की कीमत 7.18 करोड़ रुपये है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)

विपुल ग्रीन्स
गुरुग्राम की पॉश सोसायिटी में एक विपुल ग्रीन्स भी है। यह सेक्टर 48 में स्थित है। यह 17.18 एकड़ में फैली हुई है। यहां 3387 वर्ग फीट वाले 5बीएचके फ्लैट की कीमत 4.93 करोड़ रुपये है। (डेटा सोर्स-मैजिकब्रिक्स)
कितनी पढ़ी-लिखी हैं 90 के दशक की ये 7 हसीनाएं?
May 22, 2025

ऋषिकेश में ले लो गोवा का मजा, भूल जाओगे मालदीव, ये बीच नहीं देखा तो क्या देखा

घर में लगा लें ये गुड़ लक वाली ये 5 तस्वीर, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

पिता रोडवेज बस ड्राइवर और बेटी बनी IAS, हिंदी से यूपीएससी क्रैक कर गाड़ दिया झंडा

उसने एक कहानी बताई थी... मुंबई को IPL प्लेऑफ में पहुंचाकर सूर्यकुमार यादव का खास बयान

अब मिनटों में घर पर बनाएं मखाने की खीर, उंगलियां चाटते नहीं थकेंगे मेहमान

Stock market today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 750 पॉइंट से ज्यादा गिरा, निफ्टी 24585 पर

Delhi-NCR Ka Mausam 22-May-2025: दिल्ली में आज बादलों की आंख-मिचौली, उमस करेगी परेशान, अगले दो दिन झमाझम बरसेंगे मेघ

अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, यहूदी म्यूजियम के बाहर हुई गोलीबारी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेक्स्ट में हुई आमिर खान की एंट्री, डायरेक्टर राज शांडिल्य ने किया कमाल

Home Loan: होम लोन पर बचत का सुनहरा मौका, रीफाइनेंसिंग से कैसे कम करें ब्याज और EMI
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited