ये हैं भारत के सबसे अमीर NRI, जानें कहां से करते हैं राज

हुरून ने भारत के सबसे अमीर एनआरआई की लिस्ट जारी की है। इसमें हिंदुजा फैमिली से लेकर शपूर पलोंजी फैमिली तक शामिल हैं। इस लिस्ट के अनुसार सबसे अमीर एनआरआई ​ज्यादातर लंदन में रहते हैैं। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी एनआरआई हैं जो दूसरे देशों में रहकर अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। इस लिस्ट में हिंदुजा फैमिली टॉप पर है।

ये हैं भारत के सबसे अमीर NRI जानें कहां से करते हैं राज
01 / 06

​ये हैं भारत के सबसे अमीर NRI, जानें कहां से करते हैं राज

हुरून 2024 की लिस्ट में 102 NRI को जगह मिली है। इसमें से 79 फीसदी ऐसे हैं जो खुद से अपना मुकाम हासिल किया है।

हिंदुजा फैमिली
02 / 06

हिंदुजा फैमिली

हिंदुजा फैमिली भारत का सबसे अमीर एनआरआई परिवार है। उसके पास 1.92 लाख करोड़ की दौलत है। वह लंदन से अपना कारोबार संभालते हैं।

मित्तल फैमिली
03 / 06

मित्तल फैमिली

लक्ष्मी निवास मित्तल फैमिली लंदन में रहती है। उसके पास 1.60 लाख करोड़ की दौलत है।

अनिल अग्रवाल
04 / 06

अनिल अग्रवाल

अनिल अग्रवाल फैमिली के पास 1.11 लाख करोड़ रुपये की दौलत है। और वह भी लंदन से ही अपना कारोबार संभालते हैं।

शपूर पलोंजी  मिस्री फैमिली
05 / 06

शपूर पलोंजी मिस्री फैमिली

मिस्त्री फैमिली मोनको बेस्ड है और उसके पास 91,400 करोड़ रुपये की दौलत है। इस परिवार की टाटा संस में भी बड़ी हिस्सेदारी है।

जय चौधरी
06 / 06

जय चौधरी

जय चौधरी Zscaler ग्रपु के फाउंडर हैं। वह अमेरिका में रहते हैं और उनके पास 88,600 करोड़ रुपये की दौलत है। सोर्स-ईटी

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited