ये हैं भारत के सबसे अमीर NRI, जानें कहां से करते हैं राज

हुरून ने भारत के सबसे अमीर एनआरआई की लिस्ट जारी की है। इसमें हिंदुजा फैमिली से लेकर शपूर पलोंजी फैमिली तक शामिल हैं। इस लिस्ट के अनुसार सबसे अमीर एनआरआई ​ज्यादातर लंदन में रहते हैैं। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी एनआरआई हैं जो दूसरे देशों में रहकर अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। इस लिस्ट में हिंदुजा फैमिली टॉप पर है।

01 / 06
Share

​ये हैं भारत के सबसे अमीर NRI, जानें कहां से करते हैं राज

हुरून 2024 की लिस्ट में 102 NRI को जगह मिली है। इसमें से 79 फीसदी ऐसे हैं जो खुद से अपना मुकाम हासिल किया है।

02 / 06
Share

हिंदुजा फैमिली

हिंदुजा फैमिली भारत का सबसे अमीर एनआरआई परिवार है। उसके पास 1.92 लाख करोड़ की दौलत है। वह लंदन से अपना कारोबार संभालते हैं।

03 / 06
Share

मित्तल फैमिली

लक्ष्मी निवास मित्तल फैमिली लंदन में रहती है। उसके पास 1.60 लाख करोड़ की दौलत है।

04 / 06
Share

अनिल अग्रवाल

अनिल अग्रवाल फैमिली के पास 1.11 लाख करोड़ रुपये की दौलत है। और वह भी लंदन से ही अपना कारोबार संभालते हैं।

05 / 06
Share

शपूर पलोंजी मिस्री फैमिली

मिस्त्री फैमिली मोनको बेस्ड है और उसके पास 91,400 करोड़ रुपये की दौलत है। इस परिवार की टाटा संस में भी बड़ी हिस्सेदारी है।

06 / 06
Share

जय चौधरी

जय चौधरी Zscaler ग्रपु के फाउंडर हैं। वह अमेरिका में रहते हैं और उनके पास 88,600 करोड़ रुपये की दौलत है। सोर्स-ईटी