ट्रंप की जीत के बाद दुनिया के अरबपतियों की संपत्तियों में उथल-पुथल, जानें टॉप 7 का हाल

इन अरपतियों की संपत्तियों में हुआ उथल-पुथल
01 / 08

इन अरपतियों की संपत्तियों में हुआ उथल-पुथल

Top Seven Billionaires In The World: दुनिया के कई सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव नतीजे के बाद आसमान छू गई। डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव जीत के बाद शेयरों में उछाल आया क्योंकि राष्ट्रपति-चुनाव से उम्मीद की जा रही है कि वह अपने आगामी कार्यकाल के दौरान क्रिप्टोकरेंसी और कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती को अपनाएंगे। आइए जानते हैं दुनिया के टॉप सात अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, मार्क जुकरबर्ग, बर्नार्ड अर्नाल्ट, लैरी पेज की संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है। किसी बढ़ी और किसी घटी।और पढ़ें

नंबर वन एलन मस्क
02 / 08

नंबर वन एलन मस्क

Top Seven Billionaires In The World: टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) जो चुनाव से पहले ट्रंप के सबसे बड़े वित्तीय समर्थकों में से एक थे। डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति तीन साल में पहली बार 300 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। टेस्ला के शेयर में 28% की उछाल आई, जिससे मस्क की संपत्ति में 50 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को मस्क की कुल संपत्ति 304 अरब डॉलर हो गई है। और पढ़ें

दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन
03 / 08

दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन

Top Seven Billionaires In The World: ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन (Larry Ellison) करीब 22 अरब डॉलर अमीर हो गए हैं। फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके और बेजोस के बीच का अंतर कम हो गया। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को एलिसन की कुल संपत्ति बढ़कर 230.7 अरब डॉलर हो गई।और पढ़ें

तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस
04 / 08

तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस

Top Seven Billionaires In The World: ट्रंप के जीतने के बाद अमेजन शेयरों के लिए एक मजबूत दिन के कारोबार के बाद जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कुल संपत्ति में 8.5 अरब डॉलर बढ़ोतरी हो गई। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को जेफ बेजोस की संपत्ति 224.5 अरब डॉलर हो गई। ये दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं।और पढ़ें

चौथे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग
05 / 08

चौथे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग

Top Seven Billionaires In The World: डोनाल्ट ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद मेटा यानी फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की संपत्ति में गिरावट हुई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को उनकी कुल संपत्ति 203.8 अरब डॉलर है। ये दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं।और पढ़ें

पांचवें नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली
06 / 08

पांचवें नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली

Top Seven Billionaires In The World: ट्रंप की जीत के बाद दुनिया की सबसे बड़ी लक्जरी सामान कंपनी LVMH के संस्थापक, चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट और उसके फैमिली (Bernard Arnault & family) की संपत्ति में भी गिरावट हुई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को उनकी कुल संपत्ति 165.5 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 5वें सबसे अमीर आदमी हैं।और पढ़ें

छठे नंबर पर लैरी पेज
07 / 08

छठे नंबर पर लैरी पेज

Top Seven Billionaires In The World: ट्रंप के जीतने के बाद गूगल के को-फाउंडर (Larry Page) की संपत्ति में गिरावट हुई है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को उनकी कुल संपत्ति 147.7 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 6वें सबसे अमीर आदमी हैं

सातवें नंबर पर वॉरेन बफेट
08 / 08

सातवें नंबर पर वॉरेन बफेट

Top Seven Billionaires In The World: अमेरिकी चुनाव नतीजे के बाद विश्व प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की कुल संपत्ति बुधवार को 7.6 अरब डॉलर बढ़कर 147.4 बिलियन डॉलर हो गई थी लेकिन फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक रविवार (11 नवंबर 2024) को उनकी कुल संपत्ति 145.9 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 7वें सबसे अमीर आदमी हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited