इंदौर में रहने के लिए ये हैं टॉप 7 पॉश इलाके, जानें रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत

Indore Residential Property Price: भारत में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर तेजी से लोगों का पसंदीदा शहर बनता जा रहा है। इस वजह से यहां की आबादी लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह से यहां घरों की डिमांड बढ़ गई है। ग्रामीण इलाके के लोग एजुकेशन और रोजागर की तलाश में यहां आकर रहने लगे हैं। घरों की तलाश कर रहे हैं। इस डिमांड को देखते हुए रियल एस्टेट कंपनियां यहां कई रेजिडेंशियल प्रोजैक्ट पर काम कर रही हैं। कई इलाके में अपार्टमेंट बनकर तैयार हो गए हैं। कई पर काम जारी है। हम यहां आपको टॉप सात माने जाने वाली आवासीय प्रॉपर्टी एरिया और उनकी कीमतें बता रहे हैं।

इंदौर में घर खरीदना कई तरह से फायदेमंद
01 / 08

इंदौर में घर खरीदना कई तरह से फायदेमंद

Indore Residential Property Price: न सिर्फ रहने के लिहाज से बल्कि निवेश के लिए भी इंदौर में घर खरीदना एक बेहतरीन अवसर है। वर्तमान स्थिति बताती है कि आने वाले वर्षों में इस शहर में रियल एस्टेट की डिमांड में वृद्धि जारी रहेगी। पॉश इलाकों की पहचान इलाके के डेवलपमेंट, घरों की कीमत, घरों के किराये, कई तरह की बेहतरीन सुविधाएं और वहां बसने वाले लोगों के समुदाय के आधार पर की जाती है। (डेटा सोर्स-magicbricks) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

सुपर कॉरिडोर
02 / 08

सुपर कॉरिडोर

सुपर कॉरिडोर इंदौर के सबसे पहले और सबसे पॉश इलाकों में से एक है, यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 2,644 रुपए से 4,509 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच हैं। (डेटा सोर्स-magicbricks)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

निपानिया
03 / 08

निपानिया

निपानिया एक तेजी से विकसित होने वाला इलाका है,यह इंदौर के सबसे पॉश इलाकों में से एक बन रहा है। यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 4,086 से 6,499 रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच हैं। (डेटा सोर्स-magicbricks) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

विजय नगर
04 / 08

विजय नगर

विजय नगर इंदौर के शीर्ष इलाकों में से एक है, जिसमें आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का अच्छा मिश्रण है। यहां आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतें 3,300 से 5,764 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच हैं। (डेटा सोर्स-magicbricks) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

महालक्ष्मी नगर
05 / 08

महालक्ष्मी नगर

इंदौर के पॉश इलाकों में महालक्ष्मी नगर के पास कई शॉपिंग सेंटर हैं। यहां टॉप बिल्डरों ने इस क्षेत्र में परियोजनाएं विकसित की हैं और यहां आवासीय प्रॉपर्टी की कीमत 3,400 रुपये से 5,100 प्रति वर्ग फीट के बीच है। (डेटा सोर्स-magicbricks) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

एलआईजी कॉलोनी
06 / 08

एलआईजी कॉलोनी

इंदैर के एलआईजी कॉलोनी में आवासीय प्रॉपर्टी की कीमत 4,300 रुपए से 13,025 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इस इलाके में एक अपार्टमेंट या घर खोजना वास्तव में महंगा होगा। (डेटा सोर्स-magicbricks) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

राऊ
07 / 08

राऊ

राऊ इंदौर के औद्योगिक इलाके के करीब एक उपनगर है। यहां आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतें 3,300 रुपये से 5,764 रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच है। (डेटा सोर्स-magicbricks) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

चंदन नगर
08 / 08

चंदन नगर

चंदन नगर इंदौर का एक उपनगर है जो पिछले कुछ सालों में काफी आगे बढ़ा है। यहां आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतें 3298 रुपये प्रति वर्ग फीट से 7,500 रुपये प्रति वर्ग फीट है। (डेटा सोर्स-magicbricks)(प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited