देहरादून में रहने के लिए ये हैं पॉश इलाके, इतने में मिलते हैं फ्लैट

Dehradun Posh Society: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भारत में रहने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह अमीरों के लिए पसंदीदा स्थानों में से एक है। हर कोई गर्मियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर से निकलकर पास के पहाड़ी स्थानों में जाना पसंद करता है। देहरादून दिल्ली से 248 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस स्थान का सड़क, रेल और हवाई मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी है। जिसकी वजह से यहां के रियल एस्टेट में तेजी बनी हुई है। लोग यहां आकर क्वालिटी लाइफ जीना चाहते हैं। आइए जानते हैं देहरादून के पॉश सोसाइटी में किस रेट में घर मिल रहे हैं।

देहरादून की पॉश सोसाइटी इन्फिनिटी ग्रीन्स
01 / 06

​देहरादून की पॉश सोसाइटी इन्फिनिटी ग्रीन्स​

इन्फिनिटी ग्रीन्स पॉश सोसाइटी मसूरी रोड देहरादून में स्थित है। यह मसूरी पहाड़ियों की वजह से बेहद आकर्षक है। यहां शानदार जीवन जीने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं हैं। यहां 830 वर्ग फीट से 915.0 वर्ग फीट के 1 बीएचके फ्लैट, 1290 वर्ग फीट से 1360 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट और 1685 वर्ग फीट से 1685 वर्ग फीट 3 बीएचके फ्लैट मिल जाएंगे। यहां 43 प्रतिशत प्रॉपर्टी की कीमत 80 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

देहरादून की पॉश सोसाइटी बेस्ट ओरियाना
02 / 06

​देहरादून की पॉश सोसाइटी बेस्ट ओरियाना​

बेस्ट ओरियाना मसूरी रोड देहरादून पर शानदार आवासीय सोसाइटी में से एक है। यह प्रोजेक्ट 2019 में शुरू की गई थी और निर्माणाधीन है। यहां 1550 वर्ग फीट से 1550 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट, 1950 वर्ग फीट से 3050 वर्ग फीट के 3 बीएचके फ्लैट, 3400 वर्ग फीट से 3650 वर्ग फीट के 4 बीएचके फ्लैट और 5300 वर्ग फीट से 5300 वर्ग फीट 4 बीएचके पेंटहाउस बनाए जा रहे हैं। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

देहरादून की पॉश सोसाइटी इंपीरियल हाइट्स
03 / 06

​देहरादून की पॉश सोसाइटी इंपीरियल हाइट्स​

इंपीरियल हाइट्स मसूरी रोड पर स्थित शानदार लग्जरी सोसाइटी है, जो आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। यह 23 बीघा में फैला हुआ है यहां 790 वर्ग फीट से 1065 वर्ग फीट 1 बीएचके फ्लैट, 1250 वर्ग फीट से 1450 वर्ग फीट 2 बीएचके फ्लैट, 1990 वर्ग फीट से 2072 वर्ग फीट 3 बीएचके फ्लैट मिलत हैं। यहां घरों की कीमत 39.5 लाख रुपये से लेकर 1.03 करोड़ रुपये तक है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

देहरादून पॉश सोसाइटी यश ग्रीन्स
04 / 06

​देहरादून पॉश सोसाइटी यश ग्रीन्स​

देहरादून के सहारनपुर रोड पर स्थित यश ग्रीन्स को देहरादून में सबसे अच्छी आवासीय सोसाइटी माना जाता है। यहां घर खरीदने वालों के लिए बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी। यहां सभी 3 बीएचके रेडी-टू-मूव अपार्टमेंट्स हैं, जिनकी कीमत 66.1 लाख रुपये से लेकर 76.8 लाख रुपये तक है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें

देहरादून की सबसे पॉश सोसाइटी अल्तुरा लक्स
05 / 06

​देहरादून की सबसे पॉश सोसाइटी अल्तुरा लक्स​

अल्टुरा लक्स सबसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर है। जिसमें 2, 3 और 4 बीएचके फ्लैट और पेंटहाउस हैं। अल्तुरा लक्स में अपना घर खरीदने की लागत 63.3 लाख रुपये से 1.81 करोड़ रुपये के बीच है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

देहरादून की सबसे पॉश सोसाइटी निलय हाइट्स
06 / 06

​देहरादून की सबसे पॉश सोसाइटी निलय हाइट्स​

निलय हाइट्स हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून में स्थित है और निर्माणाधीन है। यहां 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स हैं। 80.0 लाख रुपये से बुकिंग शुरू हो गई है। 4 टावरों से बने निलय हाइट्स में आपके पास घर खरीदने के लिए बहुत सारे विकल्प होंगे। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited