देहरादून में रहने के लिए ये हैं पॉश इलाके, इतने में मिलते हैं फ्लैट
Dehradun Posh Society: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भारत में रहने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह अमीरों के लिए पसंदीदा स्थानों में से एक है। हर कोई गर्मियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर से निकलकर पास के पहाड़ी स्थानों में जाना पसंद करता है। देहरादून दिल्ली से 248 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस स्थान का सड़क, रेल और हवाई मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी है। जिसकी वजह से यहां के रियल एस्टेट में तेजी बनी हुई है। लोग यहां आकर क्वालिटी लाइफ जीना चाहते हैं। आइए जानते हैं देहरादून के पॉश सोसाइटी में किस रेट में घर मिल रहे हैं।
देहरादून की पॉश सोसाइटी इन्फिनिटी ग्रीन्स
इन्फिनिटी ग्रीन्स पॉश सोसाइटी मसूरी रोड देहरादून में स्थित है। यह मसूरी पहाड़ियों की वजह से बेहद आकर्षक है। यहां शानदार जीवन जीने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं हैं। यहां 830 वर्ग फीट से 915.0 वर्ग फीट के 1 बीएचके फ्लैट, 1290 वर्ग फीट से 1360 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट और 1685 वर्ग फीट से 1685 वर्ग फीट 3 बीएचके फ्लैट मिल जाएंगे। यहां 43 प्रतिशत प्रॉपर्टी की कीमत 80 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें
देहरादून की पॉश सोसाइटी बेस्ट ओरियाना
बेस्ट ओरियाना मसूरी रोड देहरादून पर शानदार आवासीय सोसाइटी में से एक है। यह प्रोजेक्ट 2019 में शुरू की गई थी और निर्माणाधीन है। यहां 1550 वर्ग फीट से 1550 वर्ग फीट के 2 बीएचके फ्लैट, 1950 वर्ग फीट से 3050 वर्ग फीट के 3 बीएचके फ्लैट, 3400 वर्ग फीट से 3650 वर्ग फीट के 4 बीएचके फ्लैट और 5300 वर्ग फीट से 5300 वर्ग फीट 4 बीएचके पेंटहाउस बनाए जा रहे हैं। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें
देहरादून की पॉश सोसाइटी इंपीरियल हाइट्स
इंपीरियल हाइट्स मसूरी रोड पर स्थित शानदार लग्जरी सोसाइटी है, जो आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। यह 23 बीघा में फैला हुआ है यहां 790 वर्ग फीट से 1065 वर्ग फीट 1 बीएचके फ्लैट, 1250 वर्ग फीट से 1450 वर्ग फीट 2 बीएचके फ्लैट, 1990 वर्ग फीट से 2072 वर्ग फीट 3 बीएचके फ्लैट मिलत हैं। यहां घरों की कीमत 39.5 लाख रुपये से लेकर 1.03 करोड़ रुपये तक है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें
देहरादून पॉश सोसाइटी यश ग्रीन्स
देहरादून के सहारनपुर रोड पर स्थित यश ग्रीन्स को देहरादून में सबसे अच्छी आवासीय सोसाइटी माना जाता है। यहां घर खरीदने वालों के लिए बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी। यहां सभी 3 बीएचके रेडी-टू-मूव अपार्टमेंट्स हैं, जिनकी कीमत 66.1 लाख रुपये से लेकर 76.8 लाख रुपये तक है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)और पढ़ें
देहरादून की सबसे पॉश सोसाइटी अल्तुरा लक्स
अल्टुरा लक्स सबसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर है। जिसमें 2, 3 और 4 बीएचके फ्लैट और पेंटहाउस हैं। अल्तुरा लक्स में अपना घर खरीदने की लागत 63.3 लाख रुपये से 1.81 करोड़ रुपये के बीच है। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)
देहरादून की सबसे पॉश सोसाइटी निलय हाइट्स
निलय हाइट्स हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून में स्थित है और निर्माणाधीन है। यहां 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स हैं। 80.0 लाख रुपये से बुकिंग शुरू हो गई है। 4 टावरों से बने निलय हाइट्स में आपके पास घर खरीदने के लिए बहुत सारे विकल्प होंगे। (सोर्स-मैजिकब्रिक्स) (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited