निर्मला सीतारमण ने मान ली ये बातें तो टैक्स पेयर होंगे गदगद

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का बजट पेश करेंगी। केंद्र की मोदी सरकार का यह 11वां पूर्ण बजट है। इस बजट में देश के आम टैक्स पेयर्स को निर्मला सीतारमण से कई उम्मीदें हैं। अगर वित्त मंत्री ने उनकी इन मांगों को मान लिया तो देश के आम आयकर दाता गदगद होंगे। चलिए जानते हैं आम टैक्स पेयर्स को इस बजट में निर्मला सीतारमण से क्या उम्मीदें हैं।

Updated Jul 23, 2024 | 10:48 AM IST

01 / 00

न्यू टैक्स रिजीम में और राहत

जिन उपभोक्ताओं ने नया टैक्स प्लान चुना है, उन्हें भी निर्मला सीतारमण से उम्मीद है कि उन्हें टैक्स स्लैब और बचत में कुछ राहत मिलेगी।

02 / 00

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

इनकम टैक्स स्लैब में राहत मिलने की उम्मीद देश के आम टैक्स पेयर वर्षों से कर रहे हैं। अगर इस बार वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बदलाव करके राहत दी तो आम आयकर उपभोक्ता गदगद हो जाएंगे।

03 / 00

80C की छूट सीमा बढ़ाने का फैसला

आयकर कानून की धारा 80C के तहत उपभोक्ताओं को 1.50 लाख तक की छूट मिलती है। अगर इसे बढ़ाकर 2 लाख या इससे ज्यादा किया जाता है तो टैक्स पेयर के हाथों में कुछ पैसा बच सकता है।

04 / 00

HRA छूट में राहत

किराए के घर में रहने वाले उपभोक्ताओं को HRA में और छूट मिलने से वह अपने लिए बड़ा घर किराए पर ले सकेंगे। इससे उनके क्वालिटी ऑफ लाइफ में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

05 / 00

हाउसिंग लोन की छूट में बढ़त

देश के मिडल क्लास का सपना अपने एक छोटे से घर का होता है, लेकिन होमलोन पर मिलने वाली छूट बहुत कम है। ऐसे में इसमें बढ़ोतरी होती है तो इससे उपभोक्ताओं के साथ हाउसिंग सेक्टर को भी बूस्ट मिलेगा।

06 / 00

स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी

अभी आयकरदाताओं को सालाना 50 हजार रुपये तक के स्टैडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलता है। अगर आज निर्मला सीतारमण इसे बढ़ाने का ऐलान करती हैं तो आयकरदाताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा