भारत की सबसे अमीर महिला के यहां से आती है स्टील, तब बनती है वंदे भारत स्लीपर

Vande Bharat Sleeper Steel: इस समय ट्रेनों में सबसे ज्यादा चर्चा वंदे भारत की हो रही है। क्या आप जानते हैं कि इस वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का कनेक्शन देश की सबसे अमीर महिला से है, तो चलिए जानते हैं कि वो देश की सबसे अमीर महिला कौन हैं और वह किस तरह इस ट्रेन के बनने में योगदान दे रही हैं।

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल
01 / 05

​भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल​

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की अगुआई वाली आयरन और स्टील कंपनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को बनाने के लिए स्टील की सप्लाई करेगी। फोर्ब्स के मुताबिक सवित्री जिंदल की नेटवर्थ (39.2 बिलियन डॉलर) करीब 3.26 लाख करोड़ रुपये है। इनके कंपनी के स्टील से बनने वाली वंदे भारत इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली हैं। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में इसके प्रोटोटाइप का अनावरण किया।और पढ़ें

जिंदल स्टेनलेस
02 / 05

​जिंदल स्टेनलेस ​

जिंदल स्टेनलेस कंपनी बीएसई 200 में लिस्टेड कंपनी है। कंपनी ने खुद गुरुवार को बताया कि उसने वंदे भारत स्लीपर कोच के लिए स्टेनलेस स्टील की सप्लाई की है। अग्रणी स्टेनलेस स्टील कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए हाई पावर वाला टेम्पर्ड 301LN ग्रेड ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील उपलब्ध कराया है।

वंदे भारत के कोच कौन बनाता है
03 / 05

​वंदे भारत के कोच कौन बनाता है?​

वंदे भारत के ये कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) बनाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 किलोमीटर से 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पूरी रात की यात्रा तय करने के लिए डिजाइन किया गया है।

वंदे भारत स्लीपर कोचों का पहला बैच कब आएगा
04 / 05

​वंदे भारत स्लीपर कोचों का पहला बैच कब आएगा​

वंदे भारत स्लीपर कोच के निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला स्टील, अपनी जंगरोधक विशेषताओं के कारण इसकी लाइफ ज्यादा होगी। यह अपने बेहतर दुर्घटना और अग्नि प्रतिरोधक गुणों के साथ यात्री सुरक्षा को भी बढ़ाता है, जिससे रेलवे परिवहन में सुरक्षा मानकों को बनाए रखा जाता है। कोचों का पहला बैच 20 सितंबर, 2024 को बीईएमएल के बेंगलुरु प्लांट से भेजा जाएगा, जिसकी लॉन्चिंग दिसंबर 2024 तक होने की उम्मीद है। और पढ़ें

जिंदल स्टेनलेस की स्टील इन प्रोजेक्ट में भी हुई यूज
05 / 05

​जिंदल स्टेनलेस की स्टील इन प्रोजेक्ट में भी हुई यूज​

जिंदल स्टेनलेस ने अन्य खास भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट जैसे वंदे मेट्रो, कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो, भारत के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पहले ट्रेनसेट और मुंबई मेट्रो के लिए भी स्टील की सप्लाई की है। कंपनी का मार्केट कैप 59,699.01 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 तक जिंदल स्टेनलेस के पास भारत और विदेशों में 16 स्टेनलेस स्टील विनिर्माण और प्रसंस्करण सुविधाएं हैं, जिनमें स्पेन और इंडोनेशिया भी शामिल हैं, और 12 देशों में एक विश्वव्यापी नेटवर्क है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited