विजय माल्या का हवा में बना ये घर एंटीलिया से कम नहीं, आपने देखा क्या

Vijay malya most expensive penthouse: विजय माल्या कभी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन की गिनती में आता था। विजय माल्या के पास पैसों की जरा सी भी कमी नहीं है जिसकी बदौलत वह दुनिया की सबसे आलीशान लाइफस्टाइल के साथ जीते हैं। विजय माल्या का नाम फिर चर्चा में है। सेबी (SEBI) ने भगोड़े विजय माल्या को तीन साल की अवधि के लिए किसी भी लिस्टेड फर्म से जुड़ने और भारतीय शेयर बाजार में कारोबार करने से बैन कर दिया है।

इस वजह से फिर चर्चा में विजय माल्या
01 / 05

इस वजह से फिर चर्चा में विजय माल्या

इससे पहले, सेबी ने यूबी ग्रुप के चेयरमैन और यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के प्रमोटर, कारोबारी विजय माल्या से भारतीय बाजारों में कथित फंड रूटिंग की खुद संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की थी। सेबी ने शुक्रवार को कहा कि माल्या की "म्यूचुअल फंड यूनिट्स सहित सिक्योरिटीज की मौजूदा होल्डिंग फ्रीज रहेगी।

किंगफिशर टावर्स बेंगलुरु में मौजूद
02 / 05

​किंगफिशर टावर्स बेंगलुरु में मौजूद​

विजय माल्या ने बेंगलुरु में किंगफिशर टावर्स बनवाई थी, जिसके टॉप पर बना पेंटहाउस बेहद आलीशान है। चलिए जानते हैं कि विजय माल्या के घर में ऐसा क्या ख़ास है जो उसे अलग बनाता है।

इमारत के टॉप पर बना है आशियाना
03 / 05

​इमारत के टॉप पर बना है आशियाना​

विजय माल्या बेंगलुरु में एक गगनचुंबी इमारत के टॉप पर बने 40,000 वर्ग फुट के बड़े पेंटहाउस के मालिक हैं। यह संपत्ति अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है क्योंकि यह 34 मंजिल की इमारत के टॉप पर बनी एकमात्र हवेली है।

घर से शहर का 360-डिग्री व्यू मिलेगा
04 / 05

​घर से शहर का 360-डिग्री व्यू मिलेगा​

बेंगलुरु में विजय माल्या का घर फेमस व्हाइटहाउस जैसा दिखता है और इसे अत्यधिक आलीशान और लग्जरी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। संपत्ति में एक पूल और एक हेलीपैड है। यह घर से शहर का 360-डिग्री व्यू दिखाता है।

कितनी है कीमत
05 / 05

कितनी है कीमत

पेंटहाउस में निवेश की गई अनुमानित राशि 66 करोड़ रुपये से अधिक है। विलासिता का प्रतीक होने के बावजूद, स्काईहाउस अभी तक पूरा नहीं हुआ है, और विजय माल्या के वहां रहने की संभावना कम है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited