100 ग्राम ने तोड़ा विनेश फोगाट का दिल, जानें इतने में क्या-क्या मिल जाता है

केवल 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण विनेश फोगाट ओलंपिक 2024 से बाहर हो गईं। इससे वे गोल्ड मेडल से चूक गईं और करोड़ों भारतीय का सपना टूट गया। ढेर सारी चीजें ऐसी हैं कि जिनका वजन 100 ग्राम होता है। इनमें साबुन, तेल, टूथपेस्ट और डिटर्जेंट पाउडर तक शामिल हैं।

सिंथोल का साबुन
01 / 07

​सिंथोल का साबुन​

सिंथोल का ओरिजिनल डिओडोरेंट एंड कॉम्प्लेक्शन साबुन 100 ग्राम का होता है।सिंथोल के ओरिजिनल डिओडोरेंट एंड कॉम्प्लेक्शन साबुन की कीमत 45 रु है। सिंथोल गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का प्रमुख ब्रांड है।​

और कौन से हैं प्रोडक्ट्स
02 / 07

और कौन से हैं प्रोडक्ट्स

आगे जानते हैं उन सिंथॉल सोप की तरह और कौन से प्रोडक्ट्स हैं, जिनका वेट 100 ग्राम होता है।

बजाज हेयर ऑयल
03 / 07

​बजाज हेयर ऑयल​

वहीं 100 एमएल (करीब 100 ग्राम ही) बजाज हेयर ऑयल - आलमंड ड्रॉप की शीशी 72 रु में आती है। ये बजाज कंज्यूमर का प्रोडक्ट है।

कोलगेट का 100 ग्राम वाला टूथपेस्ट
04 / 07

​कोलगेट का 100 ग्राम वाला टूथपेस्ट​

कोलगेट का 100 ग्राम वाला टूथपेस्ट भी आता है। कोलगेट के 100 ग्राम वाले टूथपेस्ट का रेट 58 रु है। कोलगेट कोलगेट पामोलिव का प्रोडक्ट है।

 100 ग्राम वाला डिटर्जेंट पाउडर
05 / 07

​ 100 ग्राम वाला डिटर्जेंट पाउडर​

टाइड मार्केट में 100 ग्राम वाला डिटर्जेंट पाउडर पैक बेचती है, जिसकी कीमत सिर्फ 10 रु है। टाइड प्रोक्टर एंड गैम्बल का प्रोडक्ट है।

हेड एंड शोल्डर शैम्पू
06 / 07

​हेड एंड शोल्डर शैम्पू ​

हेड एंड शोल्डर शैम्पू की 100 एमएल की बोतल 65 रु में मिलती है। ये भी प्रोक्टर एंड गैम्बल का प्रोडक्ट है।

 100 ग्राम वाली डिटर्जेंट की टिकिया
07 / 07

​ 100 ग्राम वाली डिटर्जेंट की टिकिया​

घड़ी 100 ग्राम वाली डिटर्जेंट की टिकिया भी बेचती है। वहीं रिन की 110 ग्राम वाली डिटर्जेंट की टिकिया मिलती है, जिसकी कीमत 10 रु है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited