कमाना चाहते हैं जमकर पैसा, तो आज से शुरू कर दें ये 5 काम

Financial Tips: आप अधिक से अधिक से पैसा कमाना चाहते हैं, हो सकता है आप कमा भी रहे होंगे। लेकिन आपकी बचत पर्याप्त नहीं हो पा रही हो। इसकी मुख्य वजह आपका खराब फाइेंशियल फैसले और अनाप-शनाप खर्च करने की आदतें हो सकती हैं। इसलिए आपको पैसे बचाने के लिए कारगर तरीके अपनाने होंगे। यहां बताए गए पांच गलतियों से आपको बचना चाहिए।

अधिक पैसा कमाने के लिए इन गलतियों से बचें
01 / 06

अधिक पैसा कमाने के लिए इन गलतियों से बचें

Financial Tips: आप अधिक से अधिक से पैसा कमाना चाहते हैं, हो सकता है आप कमा भी रहे होंगे। लेकिन आपकी बचत पर्याप्त नहीं हो पा रही हो। इसकी मुख्य वजह आपका खराब फाइेंशियल फैसले और अनाप-शनाप खर्च करने की आदतें हो सकती हैं।

अपने खर्च पर नजर रखें
02 / 06

​अपने खर्च पर नजर रखें​

पैसे से जुड़ी बड़ी गलतियों से बचने के लिए फाइनेंशियल अनुशासन सीखना जरूरी है। बहुत से लोग अपने खर्च पर नजर भी नहीं रखते। कार्ड के जरिये खर्च करते वक्त ध्यान रखते और पूरी सैलरी जल्द खत्म कर देते है। आपको अपनी कमाई और खर्च पर नजर रखनी होगी। आप बचत के लिए अपने खर्च को ट्रैक करें। अपनी खर्च करने की आदत पर नियंत्रण रखें।और पढ़ें

खर्च करने से पहले बचत करें
03 / 06

​खर्च करने से पहले बचत करें​

अक्सर हम पहले अपना सैलरी या कमाई खर्च कर देते हैं और फिर जो बचता है उसे निवेश कर देते हैं। यह इसके विपरीत होना चाहिए। बचत करने के बाद जो बचता है उसे खर्च करें। एक आसान नियम यह है कि अपनी मासिक आय का 60% अपनी जरुरतों पर, 30% अपनी इच्छानुसार खर्च करें और 10% अपनी बचत करने की आदत डालें।

इमरजेंसी फंड बनाएं
04 / 06

​इमरजेंसी फंड बनाएं​

भविष्य अनिश्चित है इसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए। कभी भी विपरित परिस्थिति आ सकती है, मेडिकल इमरजेंसी या नौकरी छूटने जैसी अप्रत्याशित घटनाएं आपको परेशान कर सकती हैं। इसलिए इमरजेंसी फंड बनाना बहुत जरूरी है। इमरजेंसी फंड आदर्श रूप से आपके बुनियादी खर्चों के 3 से 6 महीने के बराबर होनी चाहिए इसके लिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि निवेश करना शुरू करें।और पढ़ें

किसी भी कर्ज से बचने का प्रयास करें
05 / 06

​किसी भी कर्ज से बचने का प्रयास करें​

अगर आपको कोई जरुरत नहीं है तो उधार न लें। अगर आप हर महीने पूरा क्रेडिट कार्ड बिल नहीं चुका सकते हैं, तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें। क्रेडिट कार्ड पर उच्च ब्याज दर की वजह से अगर आप सावधान नहीं हैं तो आप आसानी से कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। यही नियम कई ऐसे ऐप पर भी लागू होता है जिन्हें हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं अगर आप हर महीने भुगतान करने से चूक जाते हैं तो वे उच्च ब्याज दर और देर से भुगतान शुल्क लगाएंगे। इसलिए किसी भी कीमत पर कर्ज से बचें।और पढ़ें

सिर्फ बचत ही नहीं निवेश भी करें
06 / 06

​सिर्फ बचत ही नहीं, निवेश भी करें​

पैसे बचाना ही काफी नहीं है। महंगाई दर समय के साथ पैसे की क्रय शक्ति को कम करती है। इस पर विचार करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका पैसा समय के साथ बढ़ता रहे और इसकी क्रय शक्ति कम न हो, आपको अपने पैसे को समझदारी से निवेश करने की जरूरत है। आपका निवेश आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप होना चाहिए। शॉट टर्म लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट, सरकारी बॉन्ड या लिक्विड फंड का उपयोग किया जा सकता है। लॉन्ग टर्म के लिए आप ईक्विटी का उपयोग कर सकते हैं। इसके जरिए आप बढ़ती महंगाई को मात दे सकते हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited