वॉरेन बफेट ने दुनिया के सामने खोला राज ! बताया मौत के बाद उनकी दौलत का क्या होगा

वॉरेन बफेट ने अचानक दुनिया को एक सरप्राइज दे दिया है। दरअसल वे ये आकलन करने में लगे हैं कि उनकी मौत के बाद उनकी अरबों की संपत्ति और पोर्टफोलियो का क्या होगा। बफेट ने एक बड़े दान का ऐलान किया है।

01 / 05
Share

1 ट्रिलियन डॉलर की होल्डिंग कंपनी

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार बफेट की ओर से उनकी 1 ट्रिलियन डॉलर की होल्डिंग कंपनी, बर्कशायर हैथवे की वेबसाइट पर उनकी संपत्ति का क्या होगा, इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि वह अपने बर्कशायर शेयरों में से लगभग 1.1 बिलियन डॉलर (9392 करोड़ रु) अपने परिवार की चार संस्थाओं को दान करेंगे।

02 / 05
Share

डिस्ट्रिब्यूट करने की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा है कि उनके बच्चों को उनके दान किए गए पैसे को एक तय प्रोसेस के तहत डिस्ट्रिब्यूट करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे कुछ निवेशक चिंतित हो गए हैं।

03 / 05
Share

निवेशकों का विश्वास बढ़ा

लेकिन बफेट के बड़े नजरिये और भविष्य के लिए उनकी तैयार योजनाओं के आधार पर कई लोगों का बर्कशायर के निवेशकों के रूप में विश्वास बढ़ा है।

04 / 05
Share

325 अरब डॉलर का कैश

वॉरेन बफेट, बर्कशायर हैथवे को संभालते हैं, जो एक मल्टीनेशनल होल्डिंग कंपनी है, जिसने तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 325 अरब डॉलर का कैश होने की सूचना दी है।

05 / 05
Share

मुनाफे वाली कंपनी

बर्कशायर हैथवे लंबे समय से लगातार मुनाफे वाली कंपनी रही है। अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न देने का भी इसका रिकॉर्ड रहा है।