क्या होते हैं पॉड होटल, कितना किराया और 5-स्टार से कितने अलग

जल्दी ही भारत में पॉड होटल का ट्रेंड बढ़ सकता है। इसकी शुरुआत नोएडा से हो चुकी है। पॉड होटल को कैप्सूल होटल के नाम से भी जाना जाता है। इसमें छोटे और बेड-साइज के कमरे ऑफर किए जाते हैं। 5-स्टार होटलों के कमरों के मुकाबले ये बहुत सस्ते और छोटे होते हैं।

01 / 05
Share

​पॉड होटल​

पॉड होटलों का किराया (24 घंटे के लिए) 2875-3200 रु तक हो सकता है। जबकि 5 स्टार होटलों का शुरुआती किराया ही 7-8 हजार रु से शुरू होता है, जो लाखों तक जाता है।

02 / 05
Share

क्या होती हैं सुविधाएं

पॉड होटल में कॉमन वॉशरूम होता है। महिलाओं के लिए अलग रेस्टरूम की सुविधा होती है। 5-स्टार होटलों के कमरों में हर चीज पर्सनल होती है।

03 / 05
Share

​प्राइवेट रूम​

पॉड में पंखा, लाइट, छोटा टीवी, स्टडी लाइट और चार्जिंग प्वाइंट मिलता है। इसमें प्राइवेट रूम भी बुक किया जा सकता है।

04 / 05
Share

​बॉक्स जैसे कमरे​

पॉड होटल के कमरे किसी बॉक्स की तरह लगते हैं। इन्हें उन लोगों के लिए बेहतर माना जाता है कि ब्रेक लेने या सफर के दौरान कहीं रुककर रेस्ट करना चाहते हैं।

05 / 05
Share

​जिम, स्पा और स्विमिंग पूल​

वहीं 5-स्टार में आम तौर पर बिजनेस क्लास या टूरिस्ट ठहरते हैं, जो कंफर्ट के साथ तमाम लग्जरी सुविधाएं चाहते हैं। इनमें जिम, स्पा और स्विमिंग पूल शामिल है।