होटल और रिजॉर्ट में कौन ज्यादा लग्जरी वाला, जानें कौन ज्यादा महंगा

देश और दुनिया में एक से एक महंगे और लग्जरी होटल हैं। होटलों की तरह रिजॉर्ट भी काफी लग्जीरियस होते हैं। बहुत से रिजॉर्ट का किराया 5-स्टार होटलों से भी ज्यादा होता है। मगर क्या आप इन दोनों के बीच अंतर जानते हैं? आइए हम बताते हैं।

होटल और रिजॉर्ट
01 / 07

होटल और रिजॉर्ट

होटल ठहरने के लिए होते हैं, जबकि रिजॉर्ट कंफर्ट के साथ छुट्टियां मनाने के लिए होते हैं।

बिजनेस यात्री
02 / 07

​बिजनेस यात्री​

होटलों में बिजनेस यात्री या किसी जगह घूमने गए टूरिस्ट रुकते हैं, जबकि रिजॉर्ट खुद ही घूमने की जगह होते हैं। कई कंपनियां होटल और रिजॉर्ट दोनों चलाती हैं।

कहां होते हैं रिजॉर्ट
03 / 07

कहां होते हैं रिजॉर्ट

होटल कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन अक्सर शहरी इलाकों या ट्रांसपोर्टेशन हब के पास होते हैं। रिजॉर्ट आमतौर पर समुद्र के किरानों, पहाड़ों या आइलैंड पर होते हैं।

क्या होती हैं सुविधाएं
04 / 07

क्या होती हैं सुविधाएं

होटल के किराये में बुनियादी सुविधाएँ मिलती हैं, जिनमें कमरा, बाथरूम और रेस्टोरेंट शामिल होते हैं। रिजॉर्ट होटलों की तुलना में बड़े एरिया में फैले होते हैं और यहां एंटरटेनमेंट के ज्यादा ऑप्शन मौजूद होते हैं, जिनके चलते इनका चार्ज भी ज्यादा होता है।

कौन ज्यादा महंगा
05 / 07

कौन ज्यादा महंगा

रिजॉर्ट आमतौर पर होटलों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं क्योंकि थोड़े दूर इलाकों में होने के चलते यहां पहुंचने और सामान पहुंचाने की ट्रांसपोर्टेशन लागत ज्यादा होती है।

सबसे महंगा रिजॉर्ट
06 / 07

सबसे महंगा रिजॉर्ट

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार Banwa Private Island दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट है। 2022 में इसने अपने चार्जेज कम किए थे।

कितना है किराया
07 / 07

कितना है किराया

2022 में Banwa Private Island का किराया 1 लाख डॉलर (करीब 84 लाख रु) से घटाकर 45000 डॉलर (37.75 लाख रु) किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited