होटल और रिजॉर्ट में कौन ज्यादा लग्जरी वाला, जानें कौन ज्यादा महंगा

देश और दुनिया में एक से एक महंगे और लग्जरी होटल हैं। होटलों की तरह रिजॉर्ट भी काफी लग्जीरियस होते हैं। बहुत से रिजॉर्ट का किराया 5-स्टार होटलों से भी ज्यादा होता है। मगर क्या आप इन दोनों के बीच अंतर जानते हैं? आइए हम बताते हैं।

01 / 07
Share

होटल और रिजॉर्ट

होटल ठहरने के लिए होते हैं, जबकि रिजॉर्ट कंफर्ट के साथ छुट्टियां मनाने के लिए होते हैं।

02 / 07
Share

​बिजनेस यात्री​

होटलों में बिजनेस यात्री या किसी जगह घूमने गए टूरिस्ट रुकते हैं, जबकि रिजॉर्ट खुद ही घूमने की जगह होते हैं। कई कंपनियां होटल और रिजॉर्ट दोनों चलाती हैं।

03 / 07
Share

कहां होते हैं रिजॉर्ट

होटल कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन अक्सर शहरी इलाकों या ट्रांसपोर्टेशन हब के पास होते हैं। रिजॉर्ट आमतौर पर समुद्र के किरानों, पहाड़ों या आइलैंड पर होते हैं।

04 / 07
Share

क्या होती हैं सुविधाएं

होटल के किराये में बुनियादी सुविधाएँ मिलती हैं, जिनमें कमरा, बाथरूम और रेस्टोरेंट शामिल होते हैं। रिजॉर्ट होटलों की तुलना में बड़े एरिया में फैले होते हैं और यहां एंटरटेनमेंट के ज्यादा ऑप्शन मौजूद होते हैं, जिनके चलते इनका चार्ज भी ज्यादा होता है।

05 / 07
Share

कौन ज्यादा महंगा

रिजॉर्ट आमतौर पर होटलों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं क्योंकि थोड़े दूर इलाकों में होने के चलते यहां पहुंचने और सामान पहुंचाने की ट्रांसपोर्टेशन लागत ज्यादा होती है।

06 / 07
Share

सबसे महंगा रिजॉर्ट

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार Banwa Private Island दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट है। 2022 में इसने अपने चार्जेज कम किए थे।

07 / 07
Share

कितना है किराया

2022 में Banwa Private Island का किराया 1 लाख डॉलर (करीब 84 लाख रु) से घटाकर 45000 डॉलर (37.75 लाख रु) किया गया था।