गोल्ड ज्वैलरी पर छपने वाला HUID कोड आखिर है क्या, आम आदमी के लिए ये कितना जरूरी और फायदेमंद है

Gold Jewellary HUID Code: भारत सरकार ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल से सभी गोल्ड ज्वैलरी पर 6 डिजिट वाले HUID कोड को अनिवार्य कर दिया है।

1 अप्रैल से अनिवार्य हो चुका है HUID
01 / 05

1 अप्रैल से अनिवार्य हो चुका है HUID

नकली और मिलावटी सोने की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सरकार ने 1 अप्रैल से सभी गोल्ड ज्वैलरी पर HUID Code को अनिवार्य कर दिया है। अब कोई भी दुकानदार बिना HUID वाले सोने की ज्वैलरी नहीं बेच पाएगा। बताते चलें कि गोल्ड ज्वैलरी पर छापे जाने वाला 6 डिजिट के अल्फान्यूमरिक कोड को HUID कोड कहा जाता है। सोने की ज्वैलरी पर एचयूआईडी कोड छापने का काम गोल्ड हॉलमार्किंग स्कीम के तहत किया जा रहा है।और पढ़ें

कैसे कर सकते हैं HUID की पहचान
02 / 05

​कैसे कर सकते हैं HUID की पहचान

​गोल्ड ज्वैलरी पर HUID की पहचान करना बहुत आसान है। किसी भी गोल्ड ज्वैलरी पर कुल 12 डिजिट वाला अल्फान्यूमरिक कोड छपा होता है। इस 12 डिजिट वाले कोड का आखिरी 6 डिजिट वाला अल्फान्यूमरिक कोड HUID कोड होता है।​

आम आदमी के लिए कैसे जरूरी है HUID
03 / 05

​आम आदमी के लिए कैसे जरूरी है HUID

HUID कोड है क्या और ये आम आदमी के लिए जरूरी और फायदेमंद कैसे है? ये कई लोगों का सवाल हो सकता है। जिसका जवाब बिल्कुल सीधा और स्पष्ट है। सोने के गहने पर छपने वाले HUID कोड की मदद से आप आसानी से अपने गहने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं कि आपने जो सोना खरीदा है वो असली है या नकली।और पढ़ें

ज्वैलरी पर होती है गोल्ड की जरूरी डिटेल्स
04 / 05

​ज्वैलरी पर होती है गोल्ड की जरूरी डिटेल्स

शुरुआती 6 डिजिट आपको सोने का कैरेट और उसकी शुद्धता के बारे में जानकारी देते हैं। मान लीजिए आपने 22 कैरेट गोल्ड का कड़ा या कंगन खरीदा है। अब 22 कैरेट गोल्ड की शुद्धता 91.67 प्रतिशत होती है। ऐसे में ज्वैलरी पर 22K916 लिखा होगा।

HUID कोड में मिक्स होते हैं नंबर और अल्फाबेट्स
05 / 05

HUID कोड में मिक्स होते हैं नंबर और अल्फाबेट्स

आखिरी के 6 डिजिट आपके गोल्ड ज्वैलरी का HUID कोड है, जिसमें नंबर के साथ-साथ ABCD के अक्षर भी मिक्स रहते हैं। गोल्ड की शुद्धता की जांच करने के लिए आपको इन्हीं 6 डिजिट की जरूरत होती है, जो सबसे आखिर में लिखे होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited