Tira क्या है जिस पर लगा है ईशा अंबानी का दांव, जानें कौन से मिलते हैं प्रोडक्ट

What is Isha Ambani Tira Store: एक सफल बिजनेस वुमन के रूप में पहचान बना चुकीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने Tira के नए स्टोर की वजह से चर्चा में हैं। ईशा अंबानी का यह टीरा का स्टोर मुंबई में बने जियो वर्ल्ड प्लाजा में खुला है। ईशा अंबानी के स्टोर के उद्घाटन के मौके पर परिवार के लोगों को साथ-साथ बलॉलीवुड हसीनाओं का भी जमावड़ा देखने को मिला। जिसके बाद यह चर्चा में हैं। ऐसे में हम आपको इसके बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

01 / 05
Share

Tira क्या है?

टिरा एक ब्यूटी प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म है, जो मेकअप, स्किन केयर, हेयर और अन्य दूसरे मेकअप प्रोडक्ट बेचता है। टिरा एक ऑम्नीचैनल प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर से और घरेलू ब्रांडों से सौंदर्य उत्पाद बेचता है। इसका स्वामित्व भारत की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता कंपनी रिलायंस रिटेल के पास है और इसका नेतृत्व ईशा अंबानी करती हैं।

02 / 05
Share

कैसे और कहां मिलेंगे टिरा के प्रोडक्ट

आप Tira पर ऑनलाइन या किसी स्टोर पर खरीदारी कर सकते हैं।

03 / 05
Share

इसका कंपटीशन किससे है?

भारत में टीरा का मुकाबला अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांडों से है, जिनमें टाटा समूह का पैलेट और वर्तमान बाजार अग्रणी नाइका शामिल हैं।

04 / 05
Share

टीरा नाम का क्या अर्थ है?

टीरा का नाम देवी रति से प्रेरित है, जो प्रेम, जुनून और सुंदरता का प्रतीक है।

05 / 05
Share

कहां खुला है नया टीरा स्टोर

फ्लैगशिप टीरा स्टोर 6200 वर्ग फीट में फैला है। प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांडों के 15 शॉप-इन-शॉप बुटीक शामिल हैं। इनमें डायर, एस्टी लॉडर, यवेस सेंट लॉरेंट, ला मेर, प्रादा और वैलेंटिनो. स्टोर में अल्ट्रा-लग्जरी स्किनकेयर ब्रांड-ऑगस्टिनस बेडर भी शामिल है, जो टीरा स्टोर पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध हैं।