शेयर मार्केट का महारथी बना देंगी ये 5 किताबें, जान जाएंगे कहां बनेगा पैसा

लोग शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक दूसरे से सलाह लेते नजर आते हैं। कई बार किसी के बताए गए शेयर पर वह पैसा लगा अपनी बचत से हाथ धो बैठते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो यहां हम आपको 5 ऐसी किताबों के बारे में बता रहे जिन्‍हें अगर आप पढ़ लेंगे तो शेयर मार्केट (Stock Market) के महारथी बन जाएंगे। इसके बाद आप अपनी समझ से शेयर बाजार में निवेश करने लगेंगे और नुकसान से बच सकेंगे।

01 / 06
Share

शेयर मार्केट बुक

यहां देखिए 5 बुकों की पूरी लिस्ट

02 / 06
Share

​द इंटेलिजेंट इन्‍वेस्‍टर​

ये किताब बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) ने लिखी है। वे अमेरिका के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और शेयर बाजार निवेशक थे। ग्राहम को वॉरेन बफे के गुरु के रूप में भी जाना जाता है।

03 / 06
Share

​लिटिल बुक ऑफ कॉमन सेंस इन्‍वेस्टिंग​

ये किताब जॉन सी बोगल (John C. Bogle) की है। ये बुक शेयर मार्केट में स्‍मार्टली इन्‍वेस्‍टमेंट को लेकर गाइड करती है। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने में रुचि रखते हैं तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

04 / 06
Share

​द वॉरेन बफे वे​

द वॉरेन बफे बुक को रॉबर्ट हैगस्ट्रॉम (Robert G. Hagstrom) ने लिखा है। वे अमेरिकी बिजनेमैन और निवेशक वॉरेन बफेट के निवेश सिद्धांतों को समझाती है। निवेश के मामले में अगर आप वॉरेन बफे की स्‍ट्रैटेजी को समझना चाहते हैं और उनसे सीखना चाहते हैं तो ये बुक आपके लिए मददगार हो सकती है।

05 / 06
Share

​Tap Dancing to Work: Warren Buffett on Practically Everything​

इस किताब के लेखक कैरल लूमिस (Carol Loomis) हैं। इस किताब में वॉरेन बफे के विचारों को बताया गया है। वॉरेन बफे को दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर के तौर पर जाना जाता है. वॉरेन बफे के विचारों से आप काफी कुछ सीख सकते हैं और शेयर मार्केट की दुनिया में खुद को माहिर बना सकते हैं।

06 / 06
Share

​मार्केट विजार्ड्स​

जैक डी. श्वागर (Jack D. Schwager) द्वारा लिखी है। इस किताब में दुनिया के टॉप ट्रेडर्स ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है कि कैसे दुनिया के टॉप ट्रेडर्स निवेश के जरिए हर साल करोड़ों डॉलर जमा करते हैं? क्‍या उनके पास इसको लेकर कोई सीक्रेट है? अगर आपके मन में ऐसे सवाल रहते हैं, तो इस किताब के जरिए आपको उन निवेशकों के सीक्रेट, स्‍ट्रैटेजी से लेकर शेयर मार्केट की तमाम बारीकियां सीखने को मिल सकती हैं।