1 लीटर हवाई जहाज के ईंधन की कीमत क्या है?

हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत
01 / 05

हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत

बहुत कम लोगों को हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत कितनी होती है इसके बारे पता होता है। यदि आप इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल ATF
02 / 05

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)

दरअसल हवाई जहाज में जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) होता है। हाल ही में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 1.45 फीसदी महंगी की गई है।

ATF के दाम में इजाफा
03 / 05

ATF के दाम में इजाफा

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से ATF के दाम में इजाफा किया है। जिस तरह कार-बाइक में पेट्रोल का यूज होता है उसी तरह हवाई जहाज में ATF का इस्तेमाल होता है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कितनी होती है कीमत
04 / 05

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कितनी होती है कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। ATF की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है।

istockphoto-92376624-612x612
05 / 05

istockphoto-92376624-612x612

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited