1 लीटर हवाई जहाज के ईंधन की कीमत क्या है?
हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत
बहुत कम लोगों को हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत कितनी होती है इसके बारे पता होता है। यदि आप इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)
दरअसल हवाई जहाज में जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) होता है। हाल ही में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 1.45 फीसदी महंगी की गई है।
ATF के दाम में इजाफा
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से ATF के दाम में इजाफा किया है। जिस तरह कार-बाइक में पेट्रोल का यूज होता है उसी तरह हवाई जहाज में ATF का इस्तेमाल होता है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कितनी होती है कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। ATF की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है।
istockphoto-92376624-612x612
MP के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, हाईएस्ट प्लेसमेंट 68 लाख का
80 लाख की लग्जरी कारों पर भारी 20 लाख की महिंद्रा, BMW-Audi सब फेल
PHOTOS: ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे रूट, पहले की दूरी 4154 KM; जानें दूसरे नंबर पर कौन
मिठाई नहीं हीटर है यह रसगुल्ला, खाते ही सर्दी गायब, पंकज त्रिपाठी से है खास कनेक्शन
इस बार पंजाब किंग्स को IPL टीमें हल्के में मत लें, इन 6 खिलाड़ियों को जरा देख लीजिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited