1 लीटर हवाई जहाज के ईंधन की कीमत क्या है?

01 / 05
Share

हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत

बहुत कम लोगों को हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत कितनी होती है इसके बारे पता होता है। यदि आप इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

02 / 05
Share

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)

दरअसल हवाई जहाज में जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) होता है। हाल ही में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 1.45 फीसदी महंगी की गई है।

03 / 05
Share

ATF के दाम में इजाफा

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से ATF के दाम में इजाफा किया है। जिस तरह कार-बाइक में पेट्रोल का यूज होता है उसी तरह हवाई जहाज में ATF का इस्तेमाल होता है।

04 / 05
Share

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कितनी होती है कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। ATF की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है।

05 / 05
Share

istockphoto-92376624-612x612