बहुत भारी है जेट का टशन, मैंटेनेंस खर्च से ही हिल जाएगा बैंक अकाउंट
प्राइवेट जेट 25 करोड़ रु से लेकर 700 करोड़ रु तक में मिलता है। यानी जेट खरीदना इतना आसान नहीं है। दूसरी बात कि यदि जेट खरीद भी लिया जाए तो इसकी मैंटेनेंस पर हर साल बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे, जेट की मैंटेनेंस पर कितना पैसा खर्च होता है।
कई अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट
भारत में मुकेश अंबानी, SRK और अमिताभ बच्चन समेत कई अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट है।
पहला खर्च है इंश्योरेंस
जेट की एक्सेसरीज और अपग्रेड करने पर काफी खर्च होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला खर्च है इंश्योरेंस। इस पर 50-60 लाख रु सालाना का खर्च आएगा।
जेट का पार्किंग स्पेस
रिपोर्ट्स के अनुसार जेट की मैंटेनेंस पर सालाना 8 करोड़ रु तक खर्च हो सकते हैं। जेट के पार्किंग स्पेस को हैंगर कहते हैं।
स्टाफ की सैलरी
हैंगर में जेट पार्क करने का चार्ज 30 से 75 लाख रु तक हो सकता है। वहीं आपको पायलट और बाकी स्टाफ की सैलरी का भी खर्च उठाना पड़ेगा।
सालाना 9-10 करोड़ रु का खर्च
इस तरह देखा जाए तो प्राइवेट जेट की मैंटेनेंस समेत अन्य चीजों पर सालाना 9-10 करोड़ रु खर्च करने पड़ेंगे। तब कहीं जाकर आपको जेट की लग्जरी का मजा मिलेगा।
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
खिलौने की गुड़िया बराबर है दुनिया की सबसे छोटी महिला की हाइट.. तो इतने फीट लंबी हैं दुनिया की Tallest Women, अंतर देख चकरा जाएगा सिर
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया स्किन के लिए वरदान, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है चेहरे 30 जैसा ग्लो
भुलाए नहीं सकोगे भूल, जिंदगीभर करेंगी पीछा, हद से ज्यादा खूबसूरत हैं दुनिया की ये सड़कें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited