Sheikha Mahra: दुबई की राजकुमारी के पास कितनी दौलत, इंस्टा पर तलाक लेने वाली शेखा माहरा की शाही लाइफ देखें

शेखा महरा का पूरा नाम शेखा महरा बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है। वह यूएई के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हारा बिंत मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं।

शेखा माहरा की उम्र 29 साल
01 / 08

शेखा माहरा की उम्र 29 साल

शेखा महरा की उम्र 29 साल है। उनका जन्म 26 फरवरी, 1994 को हुआ था। वह कई सालों तक अंग्रेजों के देश में रहीं। लंदन में उन्होंने डिग्री प्राप्त की। वहीं की तरह खुली लाइफस्टाइल जीना पसंद किया।

बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं शेखा माहरा
02 / 08

बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं शेखा माहरा

शेखा माहरा एक कट्टर इस्लामिक देश की होने के बावजूद बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं। इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें बिना हिजाब-बुर्के वाली ही हैं। कहा जाता है कि वो इंग्लिश की अच्छी जानकार हैं।

 शेखा माहरा के पास अरबों रुपये की संपत्ति
03 / 08

शेखा माहरा के पास अरबों रुपये की संपत्ति

यूएई की मीडिया के अनुसार, शेखा माहरा के पास अरबों रुपये की संपत्ति है। Factsider डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर करीब 2490 करोड़ रुपये है।

शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम से हुई है शादी
04 / 08

​शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम से हुई है शादी​

शेखा माहरा ने जिस पुरुष से शादी की है उसका नाम शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम है।

 बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुआ था निकाह
05 / 08

बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुआ था निकाह

शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम एक बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर है। खबरें हैं कि उसका शेखा माहरा से निकाह बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुआ, इसलिए वेडिंग पिक्चर्स अभी सामने नहीं आई हैं।

ज्वेलरी की शौकीन हैं शेखा माहरा
06 / 08

ज्वेलरी की शौकीन हैं शेखा माहरा

शेखा माहरा को ज्वेलरी की शौकीन हैं। उनके खजाने में करोड़ों की कीमत के कई हार हैं।

दो महीने पहले हुई है एक बेटी
07 / 08

​दो महीने पहले हुई है एक बेटी​

शेखा माहरा ने दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था।

शेखा माहरा के इंस्टाग्राम पर 493k फॉलोअर्स
08 / 08

शेखा माहरा के इंस्टाग्राम पर 493k फॉलोअर्स

शेखा माहरा को इंस्टाग्राम पर 493k लोग फॉलो करते हैं। उन्हें घुड़सवारी काफी पसंद है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited