Sheikha Mahra: दुबई की राजकुमारी के पास कितनी दौलत, इंस्टा पर तलाक लेने वाली शेखा माहरा की शाही लाइफ देखें

शेखा महरा का पूरा नाम शेखा महरा बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है। वह यूएई के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हारा बिंत मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं।

01 / 08
Share

शेखा माहरा की उम्र 29 साल

शेखा महरा की उम्र 29 साल है। उनका जन्म 26 फरवरी, 1994 को हुआ था। वह कई सालों तक अंग्रेजों के देश में रहीं। लंदन में उन्होंने डिग्री प्राप्त की। वहीं की तरह खुली लाइफस्टाइल जीना पसंद किया।

02 / 08
Share

बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं शेखा माहरा

शेखा माहरा एक कट्टर इस्लामिक देश की होने के बावजूद बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं। इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें बिना हिजाब-बुर्के वाली ही हैं। कहा जाता है कि वो इंग्लिश की अच्छी जानकार हैं।

03 / 08
Share

शेखा माहरा के पास अरबों रुपये की संपत्ति

यूएई की मीडिया के अनुसार, शेखा माहरा के पास अरबों रुपये की संपत्ति है। Factsider डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर करीब 2490 करोड़ रुपये है।

04 / 08
Share

​शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम से हुई है शादी​

शेखा माहरा ने जिस पुरुष से शादी की है उसका नाम शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम है।

05 / 08
Share

बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुआ था निकाह

शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम एक बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर है। खबरें हैं कि उसका शेखा माहरा से निकाह बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुआ, इसलिए वेडिंग पिक्चर्स अभी सामने नहीं आई हैं।

06 / 08
Share

ज्वेलरी की शौकीन हैं शेखा माहरा

शेखा माहरा को ज्वेलरी की शौकीन हैं। उनके खजाने में करोड़ों की कीमत के कई हार हैं।

07 / 08
Share

​दो महीने पहले हुई है एक बेटी​

शेखा माहरा ने दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था।

08 / 08
Share

शेखा माहरा के इंस्टाग्राम पर 493k फॉलोअर्स

शेखा माहरा को इंस्टाग्राम पर 493k लोग फॉलो करते हैं। उन्हें घुड़सवारी काफी पसंद है। ​