क्यों इतना महंगा होता है डायमंड, इन वजहों से बन जाता है बेशकीमती
हीरे अपनी दुर्लभता, मुश्किल और महंगी माइनिंग प्रोसेस, उन्हें काटने और चमकाने के लिए जरूरी एक्सपर्टाइज और कंपनियों-ब्रांड्स के मार्केटिंग खर्चों के कारण महंगे हो जाते हैं। ये सभी चीजें हीरे को एक लग्जरी प्रोडक्ट में कंवर्ट कर देती हैं।
डिमांड बहुत अधिक
हीरे की डिमांड बहुत अधिक होती है। मगर अकसर लोग इसे महंगी कीमत के कारण ही खरीद नहीं पाते हैं।
कीमत बढ़ जाती है
वैसे तो हीरे प्रकृति में मौजूद हैं, फिर भी जो हीरे डिमांड में रहते हैं उनका अपनी हाई क्वालिटी के कारण मिलना मुश्किल रहता है, जिससे उनकी कीमत बढ़ जाती है।
कुशल कारीगरों की आवश्यकता
हीरे की चमक बढ़ाने के लिए उन्हें काटने और पॉलिश करने के लिए कुशल कारीगरों की आवश्यकता होती है, जिन्हें भुगतान करना पड़ता है। इससे भी उनकी लागत बढ़ जाती है।
कैरेट वेट, रंग, क्लैरिटी और कटाई
हीरे का दाम उसके कैरेट वेट, रंग, क्लैरिटी और कटाई के आधार पर तय होता है। इन असाधारण खासियतों के कारण इसकी कीमत अधिक होती है।
हीरे की माइनिंग
हीरे की माइनिंग अक्सर गहरी जमीन में होती है और इसके लिए खास इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, जिससे यह एक महंगी प्रोसेस बन जाती है। हीरा इंडस्ट्री ने हीरे को प्यार और लग्जरी के रूप में खूब प्रमोट किया है, जिससे इसकी हाई वैल्यू बनी हुई है।
वाराणसी में कितने घाट हैं? और क्या है इनका काम
Jan 25, 2025
Fashion Fight: दीपिका की पुरानी साड़ी चुरा बैठी बिपाशा? कभी आलिया ने भी की थी यही गलती आज तक होती है ट्रोल, काली साड़ी तीनों लगीं सेम सेम
उत्तर प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी को कहा जाता है पूरब का ऑक्सफोर्ड, जानें वजह
ब्लड कैंसर की शुरुआत होने पर शरीर में दिखते हैं ये 4 लक्षण, समय रहते कर ली पहचान तो बच जाएगी जान
Stars Spotted Today: बॉबी देओल ने पैप्स संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, रेड टॉप में बला की खूबसूरत लगीं तमन्ना भाटिया
Current Affairs Today: इतिहास में दर्ज हुआ 27 जनवरी, जानें यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited