Top Chemical Stocks: ये हैं बेस्ट-5 केमिकल स्टॉक्स, जानें Manali Petrochemical से लेकर GHCL का टार्गेट

Chemical Stocks in India 2024: विश्व स्तर पर छठे और एशिया में तीसरे स्थान पर स्थित भारत कई तरह के रसायनों का प्रोडक्शन करता है। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज के अनुसार केमिकल सेक्टर में ग्रोथ दिख रही है। केमिकल कंपनी एक नए अप-साइकिल के लिए तैयार हैं, जिनमें अगले कुछ वर्षों तक ग्रोथ की उम्मीद है।

01 / 07
Share

Top Chemical Stocks: ये हैं बेस्ट-5 केमिकल स्टॉक्स, जानें Manali Petrochemical से लेकर GHCL का टार्गेट

आज हम आपको भारत के Top 5 Chemical Stocks के बारे में बताएंगे जिनमें अच्छी ग्रोथ देखने की संभावना जताई जा रही है। इन स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश भी हैं।

02 / 07
Share

​1. GHCL share Price Target ​

घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने GHCL शेयर को BUY करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है की इस शेयर में ऊपर के साइड 97% जाने की उम्मीद है। इसका टारगेट 1100 रुपये रखा है और मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 11.25% की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में 9.31% की उछाल देखने को मिली है।

03 / 07
Share

​2. Manali Petrochemical Share Price Target​

घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने Manali Petrochemical शेयर को BUY करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इसे Rs 80-85 की रेंज में खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 17.28% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में 40.59 फीसदी का रिटर्न दिया है।

04 / 07
Share

​3. Punjab Chemicals & Crop Protection​

घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने Punjab Chemicals & Crop Protection शेयर को BUY करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इसे 1250 रुपये में खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 3000 रुपये दिया है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 8.27% की तेजी देखने को मिली है। वहीं एक साल में 55.63% का रिटर्न दिया है।

05 / 07
Share

4. Vishnu Chemicals​

घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने Vishnu Chemicals शेयर को BUY करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इसे मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 800 रुपये रखा है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 31.59% की तेजी दिखाई है। पिछले 5 साल में इसने 1,606.07% का रिटर्न दिया है।

06 / 07
Share

5. UPL

ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने UPL शेयर पर दावं लगाया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार ये केमिकल स्टॉक आने वाले समय में काफी ज्यादा तेजी दिखा सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे मौजूदा मार्केट प्राइस यानी 500 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। पिछले एक महीने में ये स्टॉक 10.27% चढ़ा है। वहीं पिछले एक साल में स्टॉक में 17.05% की गिरावट देखने को मिली है।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर​

इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।