पाकिस्तानी 'अंबानी' की बेटी का काम सुनकर रह जाएंगे हैरान, जानवरों पर लुटाए 123 करोड़

पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान हैं। शाहिद अमेरिका में रहते हैं। फोर्ब्स के अनुसार शाहिद की नेटवर्थ भारतीय करेंसी में 1.01 लाख करोड़ रु है। शाहिद के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा टोनी खान और बेटी शन्ना खान शामिल हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि उनकी बेटी क्या करती हैं।

01 / 06
Share

​उद्यमी और फिलैंथरोपिस्ट​

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार शन्ना एक उद्यमी और फिलैंथरोपिस्ट (परोपकारी) हैं। उन्होंने अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने के बजाय खुद का मुकाम बनाया है।

02 / 06
Share

​123 करोड़ रु का दान ​

मीडियम के अनुसार शन्ना ने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस वेटरनरी टीचिंग हॉस्पिटल को 123 करोड़ रु का दान दिया। ये दान उन्होंने इंटीग्रेटेड ऑन्कोलॉजी और एनिमल हेल्थ प्रोग्राम के लिए दिया।

03 / 06
Share

​मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर​

शन्ना एक उद्यमी भी हैं। वह यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर हैं, और उन्होंने कुछ प्राइवेट कंपनियों में भी निवेश किया है।

04 / 06
Share

​फाइनेंशियल सपोर्ट ​

शन्ना जगुआर फाउंडेशन के लिए भी काम करती हैं, जो जरूरतमंद युवाओं और उनके परिवारों को फाइनेंशियल सपोर्ट प्रोवाइड करती है।

05 / 06
Share

​फुलहम फुटबॉल क्लब की मालिक​

जगुआर की वेबसाइट के अनुसार शन्ना अपने पिता शाहिद खान और अपने भाई टोनी खान के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुलहम फुटबॉल क्लब की मालिक हैं।

06 / 06
Share

​चीफ डिजाइन ऑफिसर​

बता दें कि वे इगुआना इन्वेस्टमेंट फ्लोरिडा, एलएलसी की चेयरमैन और चीफ डिजाइन ऑफिसर भी हैं।