जब अनिल अंबानी थे दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स, तब कितनी थी उनकी दौलत, एक समय थे 'कंगाल'
अनिल अंबानी की हालत पहले से बेहतर हुई है। मगर वे अभी उस मुकाम से कौसों दूर हैं, जहां वे अपने सुनहरे दौर में हुआ करते थे। 2008 में अनिल अंबानी की नेटवर्थ 42 अरब डॉलर थी, जो आज के हिसाब से 3.54 लाख करोड़ रु बनते हैं। तब वे दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स थे।
अनिल अंबानी की नेटवर्थ
पिछले साल कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी नेटवर्थ 20000 करोड़ रु रह गई है। अब कहां 3.54 लाख करोड़ रु और कहां 20000 करोड़ रु।
कुल नेटवर्थ शून्य
इस दौरान फरवरी 2020 में ऐसा समय भी आया जब अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की एक अदालत को बताया कि उनकी देनदारियों को ध्यान में रखते हुए उनकी कुल नेटवर्थ शून्य है।
रिलायंस कैपिटल दिवालिया
उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई "मीनिंगफुल एसेट्स" नहीं है। अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल दिवालिया हो गई।
जेल जाने की नौबत
वहीं 2019 में, सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को जेल भेजने की चेतावनी दी थी, क्योंकि आरकॉम एरिक्सन एबी की भारतीय यूनिट को 550 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रही थी।
कंपनियों ने कर्ज चुकाया
2019 में भी अनिल अंबानी की नेटवर्थ 16000 करोड़ के आस-पास थी। हालांकि बीते कुछ समय में उनकी कंपनियों ने कर्ज चुकाया है और उनकी मार्केट कैप बढ़ी है।
कर्ज-मुक्त कंपनी
हाल ही में रिलायंस पावर की यूनिट रोजा पावर सप्लाई कंपनी ने सिंगापुर के कर्जदाता वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का और कर्ज चुका दिया, जिससे ये कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई। अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप अब कर्ज खत्म करने पर फोकस कर रहा है।
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
भगवामय महाराष्ट्र का अगला सरताज कौन? फडणवीस सहित जश्न में डूबे महायुति नेता
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत! डायबिटीज के लिए रामबाण है ये अनोखा फूल
छोटे एरिया में घर पर कैसे करें मशरूम की खेती? यहां सीखें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited