पाकिस्तान को कहां-कहां से मिलता है पेट्रोल-डीजल, एक-एक बूंद का चुकाना पड़ता है पैसा

Where does Pakistan oil come from: पाकिस्तान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार ने सबके कान खड़े कर दिए। ये भंडार इतना बड़ा था कि इसके उपयोग से पाकिस्तान की किस्मत बदल सकती है। हालांकि यहां से तेल निकालना इतना आसान नहीं होगा। अभी इसको खोजने में कई साल लग सकते हैं। इस बीच मन में सवाल उठता है कि अभी पाकिस्तान कहां से पेट्रोल खरीदकर काम चला रहा है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो चलिए आगे की स्लाइड में जानते हैं।

पेट्रोल के लिए दूसरे देशों से आयात Import पर निर्भर है पाकिस्तान
01 / 05

​पेट्रोल के लिए दूसरे देशों से आयात (Import) पर निर्भर है पाकिस्तान​

पाकिस्तान के पास पेट्रोलियम का कोई भंडार नहीं है। ऐसे में वह पेट्रोल के लिए दूसरे देशों से आयात (Import) पर निर्भर है। पाकिस्तान में अभी जो पेट्रोलियम भंडार मिलने की बात हो रही उसके सिर्फ खुदाई-खोज में लगभग 5 बिलियन डॉलर के भारी निवेश की जरूरत होगी और वहां से पेट्रोलियम निकालने में चार से पांच साल लग सकते हैं। और पढ़ें

इन देशों से पाकिस्तान इंपोर्ट करता है तेल
02 / 05

इन देशों से पाकिस्तान इंपोर्ट करता है तेल​

पाकिस्तान जिन देशों से इंपोर्ट करता है उनमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और नीदरलैंड शामिल है। इनसे पाकिस्तान कच्चा तेल आयात करता है। इसी कच्चे तेल से पेट्रोल-डीजल बनता है।

पाकिस्तान सालभर में कितना तेल मांगता है
03 / 05

​पाकिस्तान सालभर में कितना तेल मांगता है?​

पाकिस्तान ने 2022 में 5.23 बिलियन डॉलर का कच्चा तेल आयात किया था, जिससे वह दुनिया में कच्चा तेल का 29वां सबसे बड़ा आयातक बन गया था। इसी साल, पाकिस्तान में कच्चा तेल दूसरा सबसे अधिक आयातित उत्पाद था।

किस देश से कितना तेल होता है आयात
04 / 05

किस देश से कितना तेल होता है आयात

OEC वर्ल्ड के मुताबिक पाकिस्तान ने सऊदी अरब से $2.77 बिलियन, संयुक्त अरब अमीरात से $2.29 बिलियन, कुवैत से $171 मिलियन और नीदरलैंड $1 मिलियन का कच्चा तेल आयात किया था।

इन दो देशों की अहम भूमिका
05 / 05

इन दो देशों की अहम भूमिका

2021 और 2022 के बीच पाकिस्तान के लिए कच्चे तेल में सबसे तेजी से बढ़ता आयात बाजार संयुक्त अरब अमीरात ($914M) और सऊदी अरब ($890M) के बीच रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited