बिहार में चिनिया केले की पैदावार कहां होती है? छठ पर 13000 करोड़ का हुआ केले का कारोबार

01 / 05
Share

चिनिया केले के लिए ये जगह दुनिया भर में मशहूर

Where is Chiniya Kela cultivated in Bihar: बिहार के वैशाली जिले का हाजीपुर अपने चिनिया केले के लिए दुनिया भर में खासा मशहूर है। हालांकि कुछ महीने पहले आए तूफान के कारण केले की पैदावार प्रभावित हुई। प्राकृतिक मार के बावजूद छठ पूजा ने व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान फेर दी है। व्यापारियों का दावा है कि छठ पर्व से पहले ही करीब 13 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। बुधवार को आईएएनएस से केले के व्यापारियों ने बताया कि पैदावार में कमी के बावजूद बिक्री ठीक ठाक हुई है।

02 / 05
Share

छठ पूजा पर बढ़ी डिमांड, इन राज्यों से मंगाए गए 150 ट्रक केले

Chiniya banana: पिछले महीने केले की पैदावार में कमी आने के बाद कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम, बंगाल और तमिलनाडु से 150 ट्रक केला मंगाया गया था। व्यापारी धीरज सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में केले के 50 और ट्रक मंगाए जाएंगे, जिससे इसके कारोबार में और बढ़ोतरी होगी।

03 / 05
Share

छठ पूजा के लिए फेमस है हाजीपुर का केला

Chiniya banana: व्यापारी धीरज सिंह ने बताया कि छठ पूजा के लिए जो प्रसिद्ध केला होता है, वो हाजीपुर का ही होता है। लेकिन, 3-4 महीने पहले जो आंधी आई थी, उसमें हाजीपुर के सारे केलों को क्षति पहुंची थी। इसके बाद केले की आपूर्ति को पूरा करने के लिए हमें बाहर के राज्यों से मंगाना पड़ा।

04 / 05
Share

केले की भारी मांग

Chiniya banana: बता दें कि वैशाली के हाजीपुर में केले की भारी मांग है। लोकपर्व छठ की शुरुआत केले की मांग में और बढ़ोतरी देखी गई, हालांकि कुछ महीने पहले आए आंधी में हाजीपुर के केले बर्बाद हो गए थे, जिसके कारण व्यापारियों को बाहरी राज्यों से फल को मंगाना पड़ा।

05 / 05
Share

छठ हुआ 13 करोड़ रुपए का कारोबार

Chiniya banana: व्यापारी धीरज सिंह ने बताया कि छठ पूजा के कारण केले की डिमांड बढ़ गई। व्यापारी ने केले से भरे एक ट्रक मंगाने में करीब 7 लाख रुपए लागत की बात बताई। इससे उन्होंने अंदाजा लगाया कि अकेले हाजीपुर मंडी में करीब 12 से 13 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। एक अन्य व्यापारी नगीना कुमार शाह ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण हाजीपुर का पूरा केला गिर गया, जिसके कारण मद्रास से भारी मात्रा में केले मंगवाए गए।