इस जगह बनता है टाटा नमक, 19 लाख किराना दुकानों से पहुंचता है घर-घर

टाटा ग्रुप की कंपनियों में टाटा केमिकल्स भी शामिल है, जो टाटा नमक बनाती है। टाटा नमक को 1983 में लॉन्च किया गया था। इसे भारत के पहले नेशनल ब्रांडेड नमक के तौर पर पेश किया गया था। आइए जानते हैं कि टाटा नमक कहां बनता है।

01 / 06
Share

​टाटा नमक​

टाटा नमक टाटा केमिकल्स बनाती है। टाटा केमिकल्स के सीईओ रामकृष्णन मुकुंदन हैं। वे 2012 से कंपनी के सीईओ हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

​टाटा केमिकल्स​

टाटा केमिकल्स की सालाना नमक प्रोडक्शन कैपेसिटी 8 लाख टन हो गई है। कंपनी का प्लान अगले 3-4 साल में अपनी नमक प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 मिलियन टन तक बढ़ाने का है।और पढ़ें

03 / 06
Share

​नमक का प्रोडक्शन​

टाटा केमिकल्स टाटा नमक का प्रोडक्शन अपने मीठापुर (गुजरात) स्थित प्लांट में करती है, जो इसका 'मदर प्लांट है'।और पढ़ें

04 / 06
Share

​टाटा केमिकल्स का जन्मस्थान​

मीठापुर को ही टाटा केमिकल्स का जन्मस्थान कहा जाता है। कंपनी यहां नमक के अलावा सोडा ऐश भी बनाती है।

05 / 06
Share

​टाटा सॉल्ट के प्रोडक्ट​

टाटा सॉल्ट ब्रांड के तहत कंपनी टाटा सॉल्ट लाइट, टाटा सॉल्ट प्लस, टाटा सॉल्ट क्रिस्टल, टाटा सॉल्ट रॉक सॉल्ट और टाटा सॉल्ट सुपर लाइट नमक भी बेचती है।और पढ़ें

06 / 06
Share

​भारत का पहला आयोडीन युक्त नमक​

टाटा नमक भारत का पहला आयोडीन युक्त नमक ब्रांड था। आज देश के 19 लाख से अधिक किराना स्टोर पर इसकी बिक्री होती है।और पढ़ें