शराब के धंधे में उतरे ये सितारे, विदेशी-देसी हर ब्रांड में लगाया पैसा

फिल्मी सितारे एक्टिंग के अलावा और भी कई तरीकों से कमाई करते हैं। इनमें निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा खुद के बिजनेस वेंचर भी शामिल हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी अल्कोहल ब्रांड से जुड़े हैं। इनमें संजय दत्त, आर्यन खान, शाहरुख खान और रणवीर सिंह शामिल हैं।

रणवीर सिंह
01 / 06

​रणवीर सिंह​

रणवीर सिंह ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (ABDL) के साथ इक्विटी पार्टनरशिप की है। एक नई कंपनी में ABDL और रणवीर पार्टनर होंगे। ABDL ने 4 सितंबर 2024 को ये ऐलान किया है।

मार्केट कैप 9580 करोड़ रु
02 / 06

​मार्केट कैप 9,580 करोड़ रु​

ABDL एक लिस्टेड कंपनी है, जिसकी मार्केट कैप 9,580 करोड़ रु है। ये एक इंडियन-मेड विदेशी शराब कंपनी है।

संजय दत्त
03 / 06

​संजय दत्त ​

2023 में संजय दत्त ने अल्कोबेव स्टार्टअप कार्टेल एंड ब्रोस में निवेश किया था। इस स्टार्टअप का पहला प्रोडक्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की ब्रांड ग्लेनवॉक है, जिसे कंपनी स्कॉटलैंड से इम्पोर्ट कर रही है।

शाहरुख खान और आर्यन खान
04 / 06

​शाहरुख खान और आर्यन खान ​

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ मिलकर व्हिस्की ब्रांड D'YAVOL लॉन्च किया था।

इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज
05 / 06

​इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज ​

2024 में इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज के 29वें संस्करण में D'YAVOL की व्हिस्की D'YAVOL INCEPTION को गोल्ड मेडल मिला।

स्नूप डॉग ब्रेड पिट और एंजेलिना जोली
06 / 06

​स्नूप डॉग, ब्रेड पिट और एंजेलिना जोली​

कई विदेशी सितारे भी अल्कोहल ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर चुके हैं। इनमें स्नूप डॉग, ब्रेड पिट और एंजेलिना जोली शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited