कुवैत में कौन सी करेंसी चलती है, भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर

Kuwait Currency vs Indian Currency: किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए करेंसी बहुत जरूरी पार्ट होता है। क्योंकि यह बिजनेस के दौरान एक्सचेंज का साधन होता है। हर देश की करेंसी नाम अलग-अलग होता है। भारत में यह रुपया के नाम से जाना जाता है। कुवैत की भी करेंसी का नाम है।

कुवैत में कौन सी करेंसी चलती है भारत के कितने रुपए के बराबर कौन कितना ताकतवर
01 / 08

कुवैत में कौन सी करेंसी चलती है, भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर

Kuwait Currency Dinar vs Indian Currency Rupee: किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए करेंसी बहुत जरूरी पार्ट होता है। क्योंकि यह बिजनेस के दौरान एक्सचेंज का साधन होता है। हर देश की करेंसी नाम अलग-अलग होता है। भारत में यह रुपया के नाम से जाना जाता है। कुवैत की भी करेंसी का नाम है।

कुवैत की करेंसी का नाम है दिनार
02 / 08

कुवैत की करेंसी का नाम है दिनार

जिस तरह भारत की करेंसी नाम रुपया कहते हैं, उसी तरह कुवैत की करेंसी का भी नाम अलग है। उसे दिनार (Dinar) कहते हैं।

एक दिनार भारत के 272 रुपए के बराबर
03 / 08

एक दिनार भारत के 272 रुपए के बराबर

हर देश की करेंसी वैल्यू होती है, दूसरे देश की तुलना में विनियम दर अलग होती है। इसी तरह कुवैत का एक दिनार भारत के 272 रुपए के बराबर है।

कुवैत 500 दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर
04 / 08

कुवैत 500 दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 500 दिनार भारत के 1,36,325 रुपए के बराबर है।

5 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर
05 / 08

5 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 5,000 दिनार भारत के 13,63,254 रुपए के बराबर है।

25 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर
06 / 08

25 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 25,000 दिनार भारत के 68,16,262 रुपए के बराबर है।

40 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर
07 / 08

40 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 40,000 दिनार भारत के 1,09,06,905 रुपए के बराबर है।

70 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर
08 / 08

70 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 70,000 दिनार भारत के 1,90,85,191 रुपए के बराबर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited