कुवैत में कौन सी करेंसी चलती है, भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर

Kuwait Currency vs Indian Currency: किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए करेंसी बहुत जरूरी पार्ट होता है। क्योंकि यह बिजनेस के दौरान एक्सचेंज का साधन होता है। हर देश की करेंसी नाम अलग-अलग होता है। भारत में यह रुपया के नाम से जाना जाता है। कुवैत की भी करेंसी का नाम है।

01 / 08
Share

कुवैत में कौन सी करेंसी चलती है, भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर

Kuwait Currency Dinar vs Indian Currency Rupee: किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए करेंसी बहुत जरूरी पार्ट होता है। क्योंकि यह बिजनेस के दौरान एक्सचेंज का साधन होता है। हर देश की करेंसी नाम अलग-अलग होता है। भारत में यह रुपया के नाम से जाना जाता है। कुवैत की भी करेंसी का नाम है।

02 / 08
Share

कुवैत की करेंसी का नाम है दिनार

जिस तरह भारत की करेंसी नाम रुपया कहते हैं, उसी तरह कुवैत की करेंसी का भी नाम अलग है। उसे दिनार (Dinar) कहते हैं।

03 / 08
Share

एक दिनार भारत के 272 रुपए के बराबर

हर देश की करेंसी वैल्यू होती है, दूसरे देश की तुलना में विनियम दर अलग होती है। इसी तरह कुवैत का एक दिनार भारत के 272 रुपए के बराबर है।

04 / 08
Share

कुवैत 500 दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 500 दिनार भारत के 1,36,325 रुपए के बराबर है।

05 / 08
Share

5 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 5,000 दिनार भारत के 13,63,254 रुपए के बराबर है।

06 / 08
Share

25 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 25,000 दिनार भारत के 68,16,262 रुपए के बराबर है।

07 / 08
Share

40 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 40,000 दिनार भारत के 1,09,06,905 रुपए के बराबर है।

08 / 08
Share

70 हजार दिनार भारत के इतने रुपए के बराबर

कुवैत के 70,000 दिनार भारत के 1,90,85,191 रुपए के बराबर है।