​सुबह या फिर शाम, पौधों में खाद पानी डालने का सही समय क्या होता है?

Best Time to Water Plants: किसी भी पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए सही समय पर और सही मात्रा में खाद पानी की आवश्यकता होती है। खाद में मौजूद पोषक तत्व कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने और पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको पौधों में खाद और पानी डालने का सही समय बताएंगे।

01 / 05
Share

खाद पानी की आवश्यकता

किसी भी पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए सही समय पर और सही मात्रा में खाद पानी की आवश्यकता होती है। खाद में मौजूद पोषक तत्व कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने और पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको पौधों में खाद और पानी डालने का सही समय बताएंगे।और पढ़ें

02 / 05
Share

सही समय पर सही मात्रा

पौधों में खाद और पानी डालने का सही समय मौसम और पौधों पर भी निर्भर करता है। मौसम के हिसाब से हर पौधे की अपनी एक अलग जरूरत होती है। गलत समय पर खाद डालने से पौधों का सही विकास नहीं होगा और वह मुरझा भी सकते हैं।और पढ़ें

03 / 05
Share

पौधों में खाद डालने का सही समय

गर्मियों में सुबह और शाम के समय पौधों में खाद डालना सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं, मानसून में बारिश आने से पहले पौधों को खाद देना चाहिए। इससे खाद मिट्टी के अंदर तक पहुंच जाती है। जबकि, सर्दियों में पौधों को कम पानी देना चाहिए और उन्हें ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां सूरज की रोशनी सीधी पड़ती हो।और पढ़ें

04 / 05
Share

पौधों को पानी देने का सही समय

इसी तरह पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम माना जाता है। गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। वहीं, सर्दियों में आप 2 से 3 दिन में एक बार पौधों को अच्छी तरह पानी दे सकते हैं। जबकि, बारिश के मौसम में पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है।और पढ़ें

05 / 05
Share

पौधों की अलग जरूरत

सभी पौधों की उनकी जरूरत के हिसाब से ही पानी देना चाहिए। आमतौर पर इनडोर पौधों के मुकाबले आउटडोर पौधों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है। ध्यान रखें की जरूरत से अधिक पानी भी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है।और पढ़ें