इस हेलीकॉप्टर का निकनेम है 'मच्छर', सस्ता इतना कि कार के रेट में लेंगे खरीद

कई कंपनियां हैं, जो हेलीकॉप्टर बनाती हैं। इन कंपनियों में एयरबस, बेल, लियोनार्डो, रॉबिन्सन और सिकोरस्काई शामिल हैं। एयरबस, बेल और लियोनार्डो भारत में भी हेलीकॉप्टर बनाती हैं, जबकि बाकी कंपनियों के हेलीकॉप्टर भारत में उपलब्ध हैं। यानी आप खरीद सकते हैं।

हेलीकॉप्टर की कीमत
01 / 07

​हेलीकॉप्टर की कीमत​

आज हम आपको बताएंगे कि हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी होती है। साथ ही जानेंगे कि सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर कौन सा है।

हेलीकॉप्टर मॉडल
02 / 07

​हेलीकॉप्टर मॉडल​

फ्लाईफ्लैपर पोर्टल के अनुसार कंपनियों के अलग-अलग हेलीकॉप्टर मॉडलों की कीमत अलग-अलग है। कीमत आम तौर पर साइज और फीचर्स पर निर्भर करती है।

एयरबस के मॉडल
03 / 07

​एयरबस के मॉडल​

एयरबस के मॉडलों में H125 , H135 , H145 , H160, H225 और शामिल हैं। मॉडलों के हिसाब से इनके रेट भी अलग-अलग हैं।

बेल के हेलीकॉप्टर
04 / 07

​बेल के हेलीकॉप्टर​

वहीं बेल के हेलीकॉप्टर मॉडलों में बेल 206 जेटरेंजर, बेल 407 और बेल 429 और लियोनार्डों के एडब्लू119केएक्स, एडब्लू139 और एडब्लू169 मॉडल शामिल हैं।

कीमत 412 करोड़ रु
05 / 07

​कीमत 4.12 करोड़ रु ​

इनमें H125 का रेट करीब 32 करोड़ रु, बेल 429 का रेट 66 करोड़ रु और रॉबिनसन के आर44 की कीमत 4.12 करोड़ रु है।

सिंगल सीटर
06 / 07

​सिंगल सीटर​

बता दें कि इंडियामार्ट के मुताबिक एक हेलीकॉप्टर होता है सिंगल सीटर। इसका नाम मॉस्किटो अल्ट्रालाइट हेलीकाप्टर है। इस हेलीकाप्टर की कीमत 38 लाख रु है।

4605 लाख रुपये से शुरू
07 / 07

​46.05 लाख रुपये से शुरू​

2-सीटर किट बिल्ड हेलीकॉप्टर का रेट 58 लाख रु है। भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों में ए-क्लास लिमोजिन की कीमत 46.05 लाख रुपये से शुरू होती है। बाकी 4 सीटर हेलीकॉप्टर का शुरुआती रेट 3.6 करोड़ रु है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited