यहां बनेगा भारत का सबसे महंगा रहने का इलाका, खरीदने में करोड़पतियों के भी छूटेंगे पसीने
DLF भारत का सबसे महंगा सुपर लग्जरी हाई-राइज कॉन्डोमिनियम, DLF द डहलियास बना रहा है। यह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, द डहलियास की कीमत 34,000 करोड़ रुपये है, जो द कैमेलियास और देश के किसी भी अन्य रेशिडेंशियल प्रोजेक्ट से 2.5 गुना ज्यादा महंगा है।

DLF का कैमेलियास
इसके पहले DLF का कैमेलियास बनाया था वह भारत की सबसे महंगी आवासीय संपत्तियों में से एक था। जिसकी वैल्यू मनीकंट्रोल के मुताबिक 13,200 करोड़ रुपये थी। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कैमेलियास में 10,000 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट पिछले साल अक्टूबर में 100 करोड़ रुपये में बेचा गया था। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कैमेलियास में 11,000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट का औसत मासिक किराया लगभग 18 लाख रुपये है।

DLF द डहलियास 17 एकड़ में फैला है
बन रहा नया DLF द डहलियास 17 एकड़ में फैला है इसमें 29 मंजिल के टॉवर होंगे, जिसमें 9,500 से 16,000 वर्ग फीट तक के कुल 400 सुपर-लग्जरी घर होंगे। इस प्रोजेक्ट में एक बड़ा क्लब हाउस भी शामिल होगा, जो लगभग 2,00,000 वर्ग फीट में फैला होगा। यह कैमेलियास के क्लब हाउस के आकार का लगभग दोगुना है।

औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये
प्रॉपइक्विटी के अनुसार, इन लक्जरी आवासों की कीमत 80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होगी, जिसकी औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रॉपइक्विटी का हवाला देते हुए बताया कि DLF द डहलियास का वैल्यू, मुम्बई में थ्री सिक्सटी वेस्ट बाई ओबेरॉय रियल्टी , गुरुग्राम में DLF कैमेलियास और मुम्बई में नमन ज़ाना के कुल वैल्यू के बराबर है।

सबसे महंगे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट
बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, सेल वैल्यू के आधार पर भारत में सबसे महंगी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट मुंबई के वर्ली में थ्री सिक्सटी वेस्ट है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी ने तैयार किया था।

थ्री सिक्सटी वेस्ट में एक फ्लैट 115 करोड़ रुपये
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार , पिछले महीने थ्री सिक्सटी वेस्ट में एक फ्लैट 115 करोड़ रुपये (1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से) में बेचा गया था।
अंटार्कटिका के नीचे क्या? बर्फ ही बर्फ या फिर कुछ और
May 14, 2025

Photos: चिटियों के लिए काल है ये जानवर, खत्म कर देता है पूरा परिवार

Lieutenant Colonel in Territorial Army: नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान, टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

आईपीएल में डेथ ओवर के किंग हैं ये टॉप-5 बल्लेबाज

चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ाने आ गया भारत का भार्गवास्त्र, हवा में ही ध्वस्त हो जाएंगे दुश्मन के स्वार्म ड्रोन्स

भारत-PAK में तनाव के बीच इन फिल्मों की रिलीज पर लटकी तलवार, कोई हुई पोस्टपोन तो, किसी की रुकी शूटिंग

अयोध्या के कपल ने अपने बेटे का नाम 'सिंदूर' रखा, वजह आपको 'जोश' से भर देगी

कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बनी हिना खान, इवेंट में एक्ट्रेस के नए लुक ने लगाए चार चांद

IPL 2025: जूते भी नहीं पहन पाए फाफ, स्टार्क की पत्नी ने सुनाई दिल्ली-पंजाब मैच रद्द होने के बाद की इनसाइड स्टोरी

पिज्जा-बर्गर जैसे जंक फूड्स के लिए क्यों ललचाता है मन, नई स्टडी में हुआ खुलासा, हो सकती है ये बड़ी वजह

आम तोड़ने का ऐसा यूनिक जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने, यूज़र्स ने कहा- इतना दिमाग़ लाते कहां से हो भाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited