Top 7 TV Gossips: 70 साल के गोविंद नामदेव पर आया 30 वर्षीय शिवांगी का दिल? BB 18 से कटा दिग्विजय का पत्ता

Top 7 TV Gossips 20 December 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ शिवांगी वर्मा की गोविंद नामदेव के साथ फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर उनकी डेटिंग की अटकलें लग रही हैं। वहीं 'बिग बॉस 18' से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट चुका है।

20 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

20 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 20 December 2024: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह गोविंद नामदेव को डेट कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस 18' से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट चुका है। इससे इतर शिवांगी जोशी अबू धाबी में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

तलाक की खबरों के बीच प्रिंस-युविका ने मनाया बेटी का जन्मदिन
02 / 08

तलाक की खबरों के बीच प्रिंस-युविका ने मनाया बेटी का जन्मदिन

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की लाडली दो महीने की पूरी हो गई है। दोनों ने अपने बीच की अनबन भूलकर बेटी का दो महीने का जन्मदिन मनाया। प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की, लेकिन दोनों ही पोस्ट में वे एक साथ नजर नहीं आए।

बिग बॉस 18 से कटा दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता
03 / 08

'बिग बॉस 18' से कटा दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता

'बिग बॉस 18' से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट गया है। श्रुतिका अर्जुन ने उन्हें 1 से 13 तक की रैंकिंग में 11वें नंबर पर रखा। वहीं बॉटम 6 में मौजूद लोगों में से सबसे ज्यादा लोगों ने दिग्विजय राठी को निकालने के लिए वोट दिये। दिग्विजय राठी के एविक्शन पर दर्शकों ने आपत्ति जाहिर की है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने तोड़ी चुप्पी
04 / 08

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने तोड़ी चुप्पी

तेजस्वी प्रकाश जल्द ही 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने शो पर चुप्पी तोड़ी और कहा, "रियलिटी टीवी शो ने मुझे निडर बनाया, लेकिन नेशनल टीवी पर कुकिंग करना अलग ही स्तर की बात है। मुझे लगता है कि खाना प्यार की एक भाषा है और मैंने तय किया है इसमें दिल से काम करने का, जिससे मैं दर्शकों को इंप्रेस कर सकूं। उम्मीद करती हूं कि ये सफलता की रेसिपी होगी।"और पढ़ें

70 वर्षीय गोविंद नामदेव को डेट कर रही हैं शिवांगी वर्मा
05 / 08

70 वर्षीय गोविंद नामदेव को डेट कर रही हैं शिवांगी वर्मा?

एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने हाल ही में गोविंद नामदेव के साथ फोटो शेयर की और लिखा, "प्यार कोई उम्र और सीमा नहीं देखता।" इस पोस्ट के बाद अटकलें लगने लगीं कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हालांकि गोविंद नामदेव ने बताया कि वे एक मूवी में काम कर रहे हैं, जिसमें दोनों को रोमांटिक रूप से साथ दिखाया गया है। और पढ़ें

मोनोकिनी पहन आशा नेगी ने समंदर में लगाया गोता
06 / 08

मोनोकिनी पहन आशा नेगी ने समंदर में लगाया गोता

आशा नेगी भी सुरभि ज्योति के साथ इन दिनों मालदीव में मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मोनोकिनी पहन पूल में एंजॉय करती नजर आीं। आशा नेगी की इन फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं।

कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं कशिश कपूर
07 / 08

कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं कशिश कपूर

कशिश कपूर ने बताया था कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने होटल रूम में बुलाया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कहा, "मैंने कहा ठीक है, मैं ऑडिशन भेजती हूं आपको। उसने कहा कि मैं आकर ले लेता हूं। उससे मैंने कहा कि बताओ कहां आऊं?" कशिश ने बताया कि वह होटल गईं और उससे पूछा कि लॉबी में चलते हैं। लेकिन उस शख्स ने कहा कि नहीं रूम में चलते हैं, वहां मल्टीपल आउटफिट्स हैं, उसमें कर लेना। कशिश ने बताया कि उन्होंने उस कास्टिंग डायरेक्टर को पुलिस की धमकी दी।और पढ़ें

अबू धाबी में ऐश कर रही हैं शिवांगी जोशी
08 / 08

अबू धाबी में ऐश कर रही हैं शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी हाल ही में अपने दोस्तों के साथ अबू धाबी छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। उन्होंने अबूधाबी से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह ऐश करती नजर आईं। शिवांगी जोशी की इन फोटोज को देख फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited