यहां बनेगा भारत का सबसे महंगा रहने का इलाका, खरीदने में करोड़पतियों के भी छूटेंगे पसीने

DLF भारत का सबसे महंगा सुपर लग्जरी हाई-राइज कॉन्डोमिनियम, DLF द डहलियास बना रहा है। यह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, द डहलियास की कीमत 34,000 करोड़ रुपये है, जो द कैमेलियास और देश के किसी भी अन्य रेशिडेंशियल प्रोजेक्ट से 2.5 गुना ज्यादा महंगा है।

DLF का कैमेलियास
01 / 05

DLF का कैमेलियास

इसके पहले DLF का कैमेलियास बनाया था वह भारत की सबसे महंगी आवासीय संपत्तियों में से एक था। जिसकी वैल्यू मनीकंट्रोल के मुताबिक 13,200 करोड़ रुपये थी। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कैमेलियास में 10,000 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट पिछले साल अक्टूबर में 100 करोड़ रुपये में बेचा गया था। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कैमेलियास में 11,000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट का औसत मासिक किराया लगभग 18 लाख रुपये है।और पढ़ें

DLF द डहलियास 17 एकड़ में फैला है
02 / 05

DLF द डहलियास 17 एकड़ में फैला है

बन रहा नया DLF द डहलियास 17 एकड़ में फैला है इसमें 29 मंजिल के टॉवर होंगे, जिसमें 9,500 से 16,000 वर्ग फीट तक के कुल 400 सुपर-लग्जरी घर होंगे। इस प्रोजेक्ट में एक बड़ा क्लब हाउस भी शामिल होगा, जो लगभग 2,00,000 वर्ग फीट में फैला होगा। यह कैमेलियास के क्लब हाउस के आकार का लगभग दोगुना है।

औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये
03 / 05

औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये

प्रॉपइक्विटी के अनुसार, इन लक्जरी आवासों की कीमत 80,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होगी, जिसकी औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रॉपइक्विटी का हवाला देते हुए बताया कि DLF द डहलियास का वैल्यू, मुम्बई में थ्री सिक्सटी वेस्ट बाई ओबेरॉय रियल्टी , गुरुग्राम में DLF कैमेलियास और मुम्बई में नमन ज़ाना के कुल वैल्यू के बराबर है।और पढ़ें

सबसे महंगे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट
04 / 05

सबसे महंगे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट

बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, सेल वैल्यू के आधार पर भारत में सबसे महंगी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट मुंबई के वर्ली में थ्री सिक्सटी वेस्ट है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी ने तैयार किया था।

थ्री सिक्सटी वेस्ट में एक फ्लैट 115 करोड़ रुपये
05 / 05

थ्री सिक्सटी वेस्ट में एक फ्लैट 115 करोड़ रुपये

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार , पिछले महीने थ्री सिक्सटी वेस्ट में एक फ्लैट 115 करोड़ रुपये (1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से) में बेचा गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited