मानसून में बैंक-ऑटो समेत इन स्टॉक्स से बरस सकता है पैसा, जानें लिस्ट में और कौन-कौन

Which Stocks To Buy In Monsoon: कई राज्यों में मानसून आ गया है, जबकि कुछ राज्यों में जल्द ही आने वाला है। मानसून से कुछ सेक्टरों को फायदा होता है। इससे इन सेक्टरों की कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी आती है। यानी ये समय मानसून स्टॉक्स (Monsoon Stocks) खरीदने का है। आम तौर पर इस समय मानसून से जुड़े शेयर दो-तीन महीने में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। आगे जानिए ऐसे ही कुछ सेक्टरों और चुनिंदा कंपनियों के बारे में, जिन्हें मानसून से फायदा मिल सकता है।

शेयर बाजार
01 / 06

शेयर बाजार

शेयर बाजार में हमेशा कमाई का मौका रहता है। बस जरूरत होती है सही समय पर सही शेयर खरीदने की।

प्रमुख FMCG स्टॉक्स
02 / 06

प्रमुख FMCG स्टॉक्स

अच्छे मानसून से फसल बेहतर होती है, जिससे ग्रामीण आय और खपत बढ़ती है। इससे एफएमसीजी कंपनियों को फायदा होता है। भारत में प्रमुख लिस्टेड एफएमसीजी शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ब्रिटानिया, डाबर और आईटीसी शामिल हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी फायदा
03 / 06

ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी फायदा

ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी मानसून से फायदा होता है। खास कर टू-व्हीलर और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों की सेल्स बढ़ जाती है। इनमें हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज, महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स कुबोटा शामिल हैं।

फर्टिलाइजर उर्वरक स्टॉक्स
04 / 06

फर्टिलाइजर (उर्वरक) स्टॉक्स

केमिकल और उर्वरक इंडस्ट्री के लिए मानसून बहुत अहम है। इन सेक्टरों की कंपनियां खरीफ सीजन में तेजी की उम्मीद करती हैं। इन सेक्टरों के लिस्टेड स्टॉक्स में GNFC, GSFC, चंबल फर्टिलाइजर्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर शामिल हैं।

बैंकिंग सेक्टर
05 / 06

बैंकिंग सेक्टर

मानसून के दौरान बेहतर प्रोडक्शन से किसान लोन चुकाने की अच्छी स्थिति में होते हैं। इससे बैंकों को लाभ होता है। प्रमुख लिस्टेड बैंकिंग स्टॉक्स में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

शेयर बाजार में जोखिम
06 / 06

शेयर बाजार में जोखिम

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर मानसून से जुड़े शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited