मुंबई का सबसे बड़ा जमींदार है ये खानदान, टाटा-अंबानी समेत कोई नहीं टक्कर में
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं। उनके पास देश का सबसे महंगा घर एंटीलिया भी है, जिसकी कीमत 15000 करोड़ रु है। मगर मुंबई में उनके पास भी सबसे अधिक प्रॉपर्टी नहीं है। मुंबई में सबसे अधिक प्रॉपर्टी गोदरेज परिवार के पास है।
गोदरेज परिवार
गोदरेज परिवार के पास मुंबई में करीब 3400 एकड़ जमीन है। इतनी जमीन किसी और के पास नहीं है।
गोदरेज ग्रुप की शुरुआत
गोदरेज ग्रुप की शुरुआत सन 1897 में हुई थी। इसकी वैल्यू करीब 2.35 लाख करोड़ रु है। अब 127 साल पुराने गोदरेज ग्रुप का बंटवारा हो गया है।
गोदरेज फैमिली
बंटवारे से पहले ही गोदरेज फैमिली में दो बिजनेस ग्रुप बन गए थे। गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स की कमान आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज के पास आ गई है।
गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग
गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की कमान आदि गोदरेज के चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज के पास है।
3400 एकड़ जमीन
गोदरेज परिवार की 3400 एकड़ जमीन जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज को मिली है। इस जमीन के बंटवारे को एक बड़ी चुनौती माना जा रहा था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड
बता दें कि बंटवारे से पहले ही जमशेद गोदरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के बोर्ड में अपनी सीट छोड़ दी थी।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited