कौन हैं मीरा कुलकर्णी, गैरेज से खड़ी की कॉस्मेटिक कंपनी, बना लिये 1290 करोड़ रुपये

Mira Kulkarni Success Story: बिजनेस के क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग हैं जो तमाम बाधाओं के बावजूद सफलता की राह बनाने में सफल होते हैं। उनमें से एक है मीरा कुलकर्णी। जो भारत की एक फेमस प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड (Natural Cosmetics Brand) फॉरेस्ट एसेंशियल्स (Forest Essentials) की संस्थापक और सीएमडी हैं। वह आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन में विशेषज्ञता रखती हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़कर एक मुकाम हासिल करने में उनके उल्लेखनीय सफर दुनिया भर के महत्वाकांक्षी इंटरप्रेन्योर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

01 / 06
Share

कम उम्र में शादी और फिर पति से तलाक

मीरा का जीवन संघर्ष में गुजरा। 20 साल की कम उम्र में शादी होने के बाद शराब की वजह से उनका विवाह असफल साबित हुआ। अपने और अपने दो बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुरक्षित करने के लिए मीरा ने अपने पति से अलग होने और अपने माता-पिता के घर में शरण लेने का साहसी फैसला लिया। हालांकि एक बार फिर उनके साथ त्रासदी तब हुई जब 28 साल की उम्र में उनके माता-पिता दोनों को खो दिया, जिससे उन्हें अकेले ही अपने बच्चों की जिम्मेदारियां उठानी पड़ीं।

02 / 06
Share

चुनौतियों के बीच रखी फ़ॉरेस्ट एसेंशियल की नींव

जीवन में आए उतार-चढ़ाव से विचलित हुए बिना मीरा ने आत्म-खोज और पुनर्निर्माण की यात्रा शुरू की। 45 साल की उम्र में जब उनकी बेटी की शादी हो गई और इंडिपेंडेंट हो गईं। तब मीरा को मोमबत्तियां और हस्तनिर्मित साबुन बनाने में सुकून और उद्देश्य मिला। इस नए जुनून ने उनके भीतर इंटरप्रोन्योरशिप की चिंगारी को जगाया। जिसके कारण उन्होंने वर्ष 2000 में फ़ॉरेस्ट एसेंशियल की नींव रखी।

03 / 06
Share

दो कर्मचारी और एक गैरेज से की कंपनी की शुरुआत

दो लाख रुपये के मामूली निवेश और सिर्फ दो कर्मचारियों की टीम के साथ मीरा ने एक गैरेज में अपनी साधारण शुरुआत को एक समृद्ध इंटरप्राइज में बदल दिया। आयुर्वेद की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने टिहरी गढ़वाल इलाके से स्वदेशी सामग्री का सावधानीपूर्वक स्रोत प्राप्त किया और अपने प्रोडक्ट्स में प्रकृति के उपहारों का सार मिलाया।

04 / 06
Share

अब देश-दुनिया में फैल गया फॉरेस्ट एसेंशियल्स

आज फॉरेस्ट एसेंशियल्स मीरा की अटूट लगन और उद्यमशीलता की क्षमता का सबूत है। भारत के 28 शहरों और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर फैले 110 से ज्यादा स्टोर के साथ, उनके ब्रैंड ने व्यापक प्रशंसा और संरक्षण प्राप्त किया है। ताज और हयात जैसी प्रतिष्ठित होटल सीरीज के साथ-साथ दुनिया भर के लग्जरी स्पा समेत समझदार ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स ने सराहनीय वित्तीय सफलता हासिल की है। जिसने वित्त वर्ष 20 में 253 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 21 में 210 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

05 / 06
Share

अब मीरा के पास कुल संपत्ति 1290 करोड़ रुपये

अपने दृढ़ संकल्प और अपने काम के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के जरिये मीरा कुलकर्णी ने बाधाओं को तोड़ दिया है और महिला इंटरप्रोन्योरशिप की एक सच्ची प्रतीक के रूप में उभरी हैं, जिन्होंने अनगिनत व्यक्तियों को सभी बाधाओं के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है। कोटक वेल्थ हुरुन - लीडिंग वेल्थी वूमेन 2020 रिपोर्ट के मुताबिक मीरा भारत की सबसे धनी महिलाओं में से एक माना गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1290 करोड़ रुपये है।

06 / 06
Share

फॉर्च्यून पत्रिका पर मिली मीरा को जगह

मीरा की शानदार उपलब्धियां किसी की नजर से नहीं छूटीं उन्हें कई सालों तक फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा "भारत में व्यापार जगत की सबसे शक्तिशाली महिला" (Most Powerful Woman in Business for India) का खिताब जैसे सम्मान मिले।