कौन है TITAN का असली मालिक, कितना पुराना है इतिहास, ये था पहला नाम
जुलाई-सितंबर तिमाही में टाइटन का प्रॉफिट 705 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 25% कम है। टाइटन भारत में ज्वैलरी और घड़ी बनाने वाली टॉप कंपनियों में से एक है। मगर क्या आप जानते हैं कि इसका असली मालिक कौन है?
टाटा ग्रुप की कंपनी
टाइटन असल में टाटा ग्रुप की कंपनी है। इसे 1984 में तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) के साथ एक जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू किया गया था।
टाइटन के प्रमोटर
टाइटन के प्रमोटरों के पास कंपनी की 52.9 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके प्रमोटरों में टाटा ग्रुप और TIDCO ही शामिल हैं।
टाइटन वॉचेज लिमिटेड
टाइटन कंपनी ने 1984 में टाइटन वॉचेज लिमिटेड के नाम से कारोबार शुरू किया था। 1994 में टाइटन ने तनिष्क के साथ ज्वैलरी सेक्टर में और उसके बाद टाइटन आईप्लस के साथ चश्मों के सेगमेंट में भी अपना कारोबार शुरू किया।
कौन हैं सीईओ और एमडी
टाइटन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए परफ्यूम भी बनाती है। सीके वेंकटरमन इसके एमडी हैं, जबकि सुपर्णा मित्रा घड़ियों और वियरेबल्स सेगमेंट की सीईओ हैं। वहीं ज्वैलरी सेगमेंट के सीईओ अजॉय चावला हैं।
2,000 से अधिक रिटेल स्टोर
कंपनी के पास 8,000 से अधिक कर्मचारी हैं। वहीं ओवरऑल टाइटन इकोसिस्टम में लगभग 38,000 कर्मचारी हैं। कंपनी के 16 ब्रांड और 2,000 से अधिक रिटेल स्टोर हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited