कौन है डॉ लाल पैथलैब्स का मालिक, रोज करता है एक लाख टेस्ट, पाकिस्तान से नाता
Dr Lal PathLabs Story: जिसने भी अपने हेल्थ के जुड़े किसी तरह का टेस्ट कराया हो वह डॉ लाल पैथलैब्स को जरूर जानता है होगा। इसकी स्थापना डॉ एसके लाल ने 1949 में पाकिस्तान से भारत आकर की थी। वे पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले थे। देश के विभाजन के एसके लाल दिल्ली आ गए। यहीं उन्होंने डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ लाल पैथलैब्स शुरू किया। आगे चलकर यह देश और दुनिया का प्रतिष्ठित पैथलैब बन गया। आइए जानते हैं लाल पैथलैब्स का मार्केट कैप कैसे 25000 करोड़ का हो गया।
पाकिस्तान से आकर कैसे शुरू किया डॉ लाल पैथलैब्स
फोर्ब्स के मुताबिक डॉ लाल पैथलैब्स बारे में उनके बेटे डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन (मानद) ब्रिगेडियर डॉ अरविंद लाल ने बताया कि जब मेरे पिता डॉ एसके लाल ने देश के विभाजन के समय भारत को अपना देश बनाने का फैसला किया और रावलपिंडी से दिल्ली आए गए। वे किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज, लाहौर से स्नातक थे और 1940 में आईएमएस, तत्कालीन आर्मी मेडिकल कोर में नियुक्त हुए थे। वे पैथोलॉजी में ग्रेडेड एक्सपर्ट थे। उन्होंने पुणे में पूर्व आर्मी मेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण लिया था, जिसका नाम विभाजन के बाद सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज कर दिया गया था। डॉ अरविंद लाल ने बताया कि मेरे पिता ने दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित प्रांतीय हेल्थ लैब में कुछ समय के लिए काम किया था,बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ने और अपनी लैब शुरू करने का फैसला किया। 1949 में सीनियर लाल ने उत्तर भारत में पहली प्राइवेट लैब स्थापित की। यह हनुमान रोड पर हमारे घर में था, जो संसद मार्ग से कुछ ही दूर है। लैब की स्थापना अप्रैल 1949 में हुई थी और मेरा जन्म अगस्त 1949 में हुआ था। (तस्वीर-canva & BCCL)और पढ़ें
डॉ लाल पैथलैब्स बनी देश की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक सीरीज
अपनी स्थापना के बाद से 75 वर्षों में डॉ लाल पैथलैब्स दिल्ली में एक सिंगल लैब से बढ़कर भारत की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक सीरीज में से एक बन गई है, जिसमें 280 से अधिक प्रयोगशालाएं, 5500 कलेक्शन सेंटर और अस्पतालों, नर्सिंग होम और अन्य प्रयोगशालाओं में 11000 से अधिक पिक-अप पॉइंट का नेटवर्क है। (प्रतीकात्मक तस्वीर-BCCL)और पढ़ें
डॉ लाल पैथलैब्स में हर दिन 1 लाख रोगियों का टेस्ट
उन्होंने बताया कि हमने एक ऐसा मॉडल विकसित किया है जिसमें कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइजी के रूप में चलाए जाते हैं, लेकिन टेस्ट लैब सभी हमारी अपनी हैं। हम 1500 से अधिक शहरों में रोगियों की सेवा करते हैं, हर दिन करीब 1 लाख रोगियों का टेस्ट करते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर-canva)
डॉ लाल पैथलैब्स 1995 में बनी प्राइवेट लिमिटेड
1995 में कंपनी को डॉ लाल पैथलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। अगले कुछ वर्षों में कंपनी की तीन क्लीनिकल लैब को NABL मान्यता (2000), ISO 9001:2008 प्रमाणन (2001) और कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजिस्ट से अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई। 2005 में, डॉ लाल की पैथलैब्स को वेस्टब्रिज कैपिटल द्वारा निवेश प्राप्त हुआ। वर्तमान में, यह 5000 से अधिक टेस्ट ऑफर करता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर-canva)और पढ़ें
डॉ लाल पैथलैब्स के पास 25000 करोड़ मार्केट कैप
इन बाजार प्रतिस्पर्धा के बावजदू मई में वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए डॉ लाल पैथलैब्स ने 84.5 करोड़ रुपए का टैक्स देने के बाद लाभ (पीएटी) कमाया किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 49.02 प्रतिशत की वृद्धि थी; परिचालन से समेकित राजस्व 545 करोड़ रुपए रहा, जो 11.8 प्रतिशत की वृद्धि थी। वित्त वर्ष 24 के पूरे वर्ष के लिए राजस्व 2,227 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 10.4 प्रतिशत की वृद्धि थी और पीएटी 609 करोड़ रुपए रहा, जो 50.3 प्रतिशत की वृद्धि थी। 30 जून तक कंपनी का मार्केट कैप्टलाइजेशन 25,000 करोड़ रुपए से अधिक था। (प्रतीकात्मक तस्वीर-canva)और पढ़ें
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
भक्तों से भरा राम दरबार! जयकारों से गूजा अयोध्या धाम; प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में ऐसा रहा नजारा
छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर
रेड ड्रेस में लाल गुलाब सी लगीं रवीना टंडन की लाडली राशा, 19 की उम्र में दिखाया कर्वी फिगर
रातों-रात इन हसीनाओं की बदल गई थी चेहरे की रंगत, स्किन टोन के कारण काले कपड़े पहनने में आती थी शर्म
Republic Day 2025: अद्भुत दिखेगा कर्तव्य पथ; 16 राज्य बिखेरेंगे चमक; 76वें गणतंत्र दिवस पर ऐसा दिखेगा 'स्वर्णिम भारत'
Republic Day 2025 Blouse Design Photo: गणतंत्र दिवस पर खूब सुंदर लगेगी ऐसी Tricolor ब्लाउज डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन नई फोटो
Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने जड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक, खत्म हुई बल्ले की खामोशी
Gurugram: मुठभेड़ में लगी गोली, घायल STF इंस्पेक्टर की मौत; 4 अपराधियों को उतारा था मौत के घाट
अमेरिका की वो बिशप जो ट्रंप को सुना गईं खरी-खरी, दुनिया भर में हो रही है चर्चा; देखिए वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited